Bihar Weather Alert : लू की चपेट में दक्षिण-पश्चिम बिहार, आपदा विभाग ने जारी की एडवाइजरी
उत्तरभारत के मैदानी इलाके में पिछले 24 घंटे से चल रही लू ने सोमवार को बिहार में दस्तक दे दी. बिहार के दक्षिणी पश्चिमी हिस्से को लू ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया.
पटना : उत्तरभारत के मैदानी इलाके में पिछले 24 घंटे से चल रही लू ने सोमवार को बिहार में दस्तक दे दी. बिहार के दक्षिणी पश्चिमी हिस्से को लू ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया. सोमवार को 15-20 किलोमीटर प्रति घंटे चली पछिया हवा ने लोगों को झुलसा दिया. हवा में केवल 20 फीसदी नमी रह जाने की वजह पछिया हवा ज्यादा गर्म महसूस हुई. इस भूगोलिक परिदृश्य में गया,बक्सर,भभुआ और औरंगाबाद, रोहतास में पारा 45 डिग्री पार कर गया. इनमें सबसे अधिक उच्चतम तापमान गया में 45.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
इससे पहले गया में इतना तापमान 24 मई 2015 में रहा था़ हालांकि गया सर्वकालीन उच्चतम तापमान 14 मई 1970 को 47.1 डिग्री सेल्सियस है़ दक्षिण-पश्चिमी बिहार और पटना में अगले 24 घंटे और तापमान बढ़ सकता है़ मुजफ्फरपुर और उससे सटे जिलों में मंगलवार को लू चलने का पूर्वानुमान है. राहत की बात ये है कि बिहार में लू की स्थिति ज्यादा समय तक नहीं रहेगी़ आइएमडी पटना के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मुश्किल से अगले 48 घंटे कुछ जिलों में लू की स्थिति बनी रह सकती है. आइएमडी के क्षेत्रीय निदेशक विवेक सिन्हा के मुताबिक 27 मई से पूर्वी,मध्य और उत्तरी बिहार में तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है. दरअसल इस क्षेत्र में चक्रवाती क्षेत्र बनने से बादल और बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है.
पटना शहर का उच्चतम तापमान भी बीते रोज की अपेक्षा करीब एक डिग्री बढ़कर 40.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. नालंदा में उच्चतम तापमान 41.5, गोपालगंज में 40.6 , भागलपुर में 40 डिग्री सेल्सियस पहुंचा है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 39.8, शिवहर में 37.6, मधुबनी में 36 और पूर्णिया में उच्चतम तापमान सामान्य 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अम्फान तूफान की नमी ने पूर्वी मध्य बिहार को बेहाल कर रखा है. पटना में सोमवार को आठ से दस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवैया हवा बही. यहां की हवा में नमी की मात्रा अधिकतम 79 फीसदी और न्यूनतम 59 फीसदी रही़ इसी की वजह से पटना में गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया.
दरअसल अम्फान की वजह से बेशक पूर्वी मध्य बिहार में बारिश न हुई हो,लेकिन इस गंगा के तटवर्ती क्षेत्र के वातावरण में नमी ज्यादा इकठ्ठी हुई. इसी की वजह से इस गर्मी से परेशान लोग घुटन ज्यादा महसूस कर रहे हैं. फिलहाल कूलर की हवा बेअसर साबित हुई़ नमी की अधिकता की वजह से पटना की रात भी खूब गर्म महसूस की गयी. रविवार- सोमवार की रात पटना शहर में रात का तापमान रिकार्ड 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.