Weather Alert : बिहार के कई जिलों में अगले 48 घंटे में भारी बारिश की आशंका

Weather Alert साउथ वेस्ट मॉनसून अभी पूरे प्रदेश में सक्रिय है. आगामी 48 घंटे में उत्तर-पूर्वी और मध्य-उत्तर बिहार के जिलों में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. हालांकि इस दौरान शेष प्रदेश में सामान्य बारिश होने का पूर्वानुमान है.

By Rajat Kumar | June 21, 2020 11:31 AM

पटना : साउथ वेस्ट मॉनसून अभी पूरे प्रदेश में सक्रिय है. आगामी 48 घंटे में उत्तर-पूर्वी और मध्य-उत्तर बिहार के जिलों में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. हालांकि इस दौरान शेष प्रदेश में सामान्य बारिश होने का पूर्वानुमान है. आगामी 48 घंटे में रात और दिन के तापमान में कुछ गिरावट आने के संकेत भी हैं. आइएमडी पटना के मुताबिक साइक्लोनिक सर्कुलेशन साउथ इस्ट उत्तर प्रदेश और उससे सटे बिहार के क्षेत्र में बना हुआ है. इधर, शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है. अररिया में 90 मिलीमीटर, झांझरपुर, डोगरी, परभट्टा में 70-70 मिलीमीटर, रोसेरा, कटौरिया, पचरुखिया, दरभंगा, हुसैनगंज, किशनगंज, कामता और बांका में 50-50 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी है.

दिन भर छाये रहे बादल, शाम में हुई हल्की बारिश : शनिवार को पूरे दिन बादल व सूर्य के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा. लेकिन, शाम में अचानक मौसम का मिजाज बदला और आसमान में काले बादल छाने के साथ हल्की बारिश शुरू हो गयी. हालांकि, 10 मिनट ही बारिश हुई. इससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली. लेकिन, आसमान में घने बादल छाये रहे और देर रात तक रुक-रुक कर रिमझिम बारिश भी होती रही. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो राजधानी सहित सूबे में अभी मॉनसून सक्रिय है.

अगले चार दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है. आसमान में बादल छाये रहने व हल्की बारिश होने की वजह से अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव नहीं हुआ. राजधानी का अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि मॉनसून सक्रिय होने की वजह से ही राजधानी के वातावरण में नमी की मात्रा अधिक है. सुबह में 97 प्रतिशत तो शाम में 90 प्रतिशत दर्ज की गयी. बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version