पटना : बिहार में मॉनसून लगातार बढ़ता जा रहा है. अगले 24 घंटे में वह पूरे बिहार में छा जायेगा. आइएमडी, पटना के मुताबिक खासतौर पर पूर्वी यूपी से सटे बिहार के इलाके में अच्छी बारिश का अनुमान है. पटना में मॉनसूनी रिमझिम बारिश अभी एक- दो दिन और जारी रहेगी. मॉनसूनी बारिश शुरू होने से अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में पटना में 27.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. सुबह करीब चार बजे से शुरू हुई रिमझिम बारिश शाम तक रुक-रुक कर होती रही.
बारिश से लोगों ने राहत महसूस की. मौसम खुशगवार महसूस हुआ. मंद-मंद ठंडी हवा बहने से लोगों को ऊमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली. पटना का तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे : रिमझिम बारिश के चलते पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना शहर के ऊपर पूरे दिन बादल काफी नीचे तक घुमड़ते रहे. गया में भी अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे 34 डिग्री सेल्सियस और भागलपुर में सामान्य से दो डिग्री नीचे दर्ज किया गया.
18 से अच्छी बारिश
आइएमडी, पटना के अनुसार 18 जून से बिहार में कम दबाव का केंद्र बन रहा है. इससे पश्चिमी बिहार में अच्छी बारिश होगी. बिहार के कई भागों में जमकर हुई बारिश : बहादुरगंज में 40 मिलीमीटर, धेंगराघाट, मधेपुरा, डिओ व गरही में 30-30 मिलीमीटर, बिहपुर, भागलपुर, मुरलीगंज, फारबिसगंज, डेहरी व कटोरिया में 20-20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.