28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब ऐसा ‘मौसम एप’ जो देगा सटीक जानकारी

आमलोगों तक राज्य के मौसम पूर्वानुमान की जानकारी पहुंच सके इसके लिए पिछले साल योजना एवं विकास विभाग ने मौसम बिहार ऐप विकसित किया था.इससे और भी एडवांस किया गया है.इस एप के माध्यम से अब लोग स्थानीय स्तर तक का मौसम पूर्वानुमान प्राप्त कर सकते हैं.

ऐसा मोबाइल एप विकसित करने वाला बिहार भारत का पहला राज्य

संवाददाता,पटना

आमलोगों तक राज्य के मौसम पूर्वानुमान की जानकारी पहुंच सके इसके लिए पिछले साल योजना एवं विकास विभाग ने मौसम बिहार ऐप विकसित किया था.इससे और भी एडवांस किया गया है.इस एप के माध्यम से अब लोग स्थानीय स्तर तक का मौसम पूर्वानुमान प्राप्त कर सकते हैं. बिहार मौसम सेवा केंद्र 24 घंटे कार्य कर रहा है.इस एप के जरिए मौसम पूर्वानुमान की सटीक जानकारी होने से राज्य के किसानों को एक तरह जहां खेती में सुविधा होगी,वहीं आम लोगों की मौसम की मार से बचाया जा सकता है. पहले इसके लिए राज्य में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के बिहार में 19 स्वचालित मौसम केंद्र स्थापित हैं. इससे मौसम पूर्वानुमान की सही जानकारी नहीं मिल पाती थी. अब बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा 487 सेवा केंद्र स्थापित किये गये हैं, जिससे मौसम के संबंध में सटीक जानकारी मिल रही है.

आगामी पांच दिनों का तक पूर्वानुमान : इस एप के जरिये पंचायत स्तर तक के मौसम का पूर्वानुमान की जानकारी ली जा सकती है. इस मोबाइल एप के माध्यम से सभी किसान एवं आम जन पंचायत स्तर तक तापमान, वर्षापात हवा की गति, आर्द्रता के बारे में रियल टाइम सूचना तथा आगामी पांच दिनों का पूर्वानुमान भी प्राप्त हो सकेगा. ऐसा मोबाइल एप विकसित करने वाला बिहार भारत का पहला राज्य है.मौसम पूर्वानुमान के मॉडल को देश के दूसरे राज्य भी अपनाने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.बिहार मॉडल की सबसे खास बात यह है कि इसमें हर पंचायत से हर 15 मिनट पर मौसम पूर्वानुमान की जानकारी आती है. इस प्रकार एक पंचायत से दिनभर में 96 बार डाटा आता है. सभी पंचायतों से दिनभर में 80 हजार से अधिक डाटा संकलित किए जाते हैं.बिहार मौसम सेवा केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ सीएन प्रभु के अनुसार इन आंकड़े को इसरो के सेटेलाइट से मिले आंकड़ों के साथ विश्लेषण विशेष कंप्यूटर साॅफ्टवेयर के जरिये किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें