IMD Alert Bihar: बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती तूफान का असर बिहार की मौसमी दशा पर पड़ना तय है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दिवाली पर बिहार के विभिन्न जिलों में हल्की बारिश और दीपावली की अगली सुबह यानी 25 अक्टूबर को विशेष रूप से पूर्वी बिहार में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. चक्रवात की वजह से मध्य बिहार तक घने बादल छाये रह सकते हैं.
IMD की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पूर्वी बिहार के अलावा शेष बिहार में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है. इधर, बिहार में औसत पारा सामान्य या औसत से कम चल रहा है. न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है. सुबह के समय पूरे बिहार में हल्की धुंध छा रही है. इधर, बिहार में एक अक्तूबर से अभी तक सामान्य से 47% अधिक 80 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है. बिहार में उत्तर-पूर्वी हवा चल रही है. छठ से एक बार फिर पछुआ चलने का पूर्वानुमान है.
-
कटिहार
-
पूर्णिया
-
भागलपुर
-
मधेपुरा
-
मुंगेर
-
बांका
-
खगड़िया
-
अररिया
-
जमुई
-
आदि जिलों में मध्यम से लेकर तेज बारिश हो सकती है.