14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather Update: बिहार में बदला मौसम का मिजाज! पटना सहित मध्य बिहार में तेज हवा के साथ बारिश के आसार

weather forecast in bihar : बिहार से अभी भी मॉनसून रूठा हुआ है. व्यापक स्तर पर बारिश की संभावनाएं नगण्य हैं. हालांकि पटना सहित मध्य बिहार में तेज हवा के साथ सोमवार को मेघ गर्जन के आसार हैं. इस दौरान बारिश होने की भी पूरी संभावना है. हालांकि 27-28 जुलाई से बिहार में अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं.

बिहार से अभी भी मॉनसून रूठा हुआ है. व्यापक स्तर पर बारिश की संभावनाएं नगण्य हैं. हालांकि पटना सहित मध्य बिहार में तेज हवा के साथ सोमवार को मेघ गर्जन के आसार हैं. इस दौरान बारिश होने की भी पूरी संभावना है. हालांकि 27-28 जुलाई से बिहार में अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं.

आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पटना, नालंदा, जहानाबाद और शेखपुरा के इलाके में तेज हवा के साथ में ठनका की आशंका मजबूत हो गयी है. दरअसल बढ़े हुए तापमान और वातावरण में मौजूद नमी के संयोग से सोमवार को बादल बन सकते हैं. लिहाजा इस परिस्थिति में कुछ जगहों पर हल्की बारिश और एक दो स्थानों पर तेज भारी बारिश होने की भी आशंका है. फिलहाल अच्छी बारिश के लिए अगले 50 घंटे का अभी बिहार को इंतजार करना पड़ सकता है.

इधर बिहार में तापमान सामान्य से अधिक 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है. भागलपुर में तापमान करीब 38 डिग्री के आसपास है. सामान्य तौर पर देखा जाये तो पूरे बिहार के लिए अभी किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गयी है. जानकारी के मुताबिक बिहार में रविवार को औसतन मात्र दो मिलीमीटर से भी कम बारिश दर्ज की गयी है.

बताते चलें कि बिहार में मॉनसून दोबारा जुलाई के अंत तक सक्रिय हो जाता है. पिछली बार 11 जून को बिहार में मॉनसून की एंट्री हुई थी, जिसके बाद बिहार के आठ जिलों में भारी बारिश हुई थी. बिहार के दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और बेतिया जिले में बारिश हुई थी.

Also Read: Weather Forecast : महाराष्ट्र में बाढ़, भूस्खलन से 82 लोगों की मौत, 59 लोग लापता, रायगढ़ सबसे अधिक प्रभावित

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें