Weather Forecast In Bihar बिहार में 14,15 और 16 दिसंबर को प्रदेश में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बारिश के आसार हैं. पूरे प्रदेश में बादल छाये रहेंगे. इससे दिन और रात का तापमान दोनों स्थिर रहेगा. कम घनत्व का कोहरा बनेगा. हालांकि, इससे दिन के पारे में गिरावट नहीं होगी.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में बादल छाये हुए हैं. इसलिए आंशिक तौर पर बरसात होगी. विशेष बात यह है 16 दिसंबर के बाद अचानक रात का तापमान गिरेगा. दरअसल, आसमान साफ होने के बाद ही शीत लहर आने की आशंका है.
उल्लेखनीय है कि सामान्य तौर पर बिहार में दिसंबर के चौथे सप्ताह में शीत लहर की शुरुआत हो जाती है. इस बार शीत लहर तीसरे सप्ताह के के अंतिम दिनों में शुरू होने की उम्मीद है. फिलहाल पूर्णिया सहित पूर्व बिहार छोड़कर शेष बिहार में रविवार को दिन का तापमान सामान्य से अधिक ही रहा.
राजधानी पटना में आद्रता की मात्रा 96, गया में 86, भागलपुर में 90 और पूर्णिया में 100 फीसदी रही है. तेज हवा चलने से दोपहर में कुछ हल्की ठंडक महसूस हुई.
Upload By Samir Kumar