पटना : बिहार में कुछ एक स्थानों पर शनिवार को आंशिक बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवा के साथ ओला वृष्टि का भी पूर्वानुमान है. यह स्थिति पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पैदा हुई है, जो एक बार फिर बिहार के मौसम को प्रभावित कर रहा है. इस सत्र में पश्चिमी विक्षोभ से बिहार 18 वीं बार प्रभावित हो रहा है. यह अपने आप में एक रिकाॅर्ड है. फिलहाल इसकी वजह से शनिवार दिन के तापमान में आंशिक तौर पर गिरावट आ सकती है. फसल प्रभावित होने की आशंका भी बढ़ गयी है.
शुक्रवार को बिहार में उच्चतम तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया़ तेज धूप महसूस की गयी. हालांकि शाम को तेज ठंडी पुरवैया हवा बहने लगी. शुक्रवार को पटना का तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक 36, गया में सामान्य से दो डिग्री अधिक 36, भागलपुर में सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूर्णिया का तापमान सामान्य 36. 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 24 घंटे बाद से बिहार में तेज गर्मी शुरू हो जायेगी. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हल्की बारिश कुछ एक जगहों पर किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है. यह देखते हुए कि फसल अभी भी खेतों में ही खड़ी है.