Bihar Weather: बिहार में मानसून सक्रिय, प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के आसार, जानें मौसम अपडेट
Bihar Weather Forecast: बिहार के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होगी. आज दोपहर में धूप रहेगी और आसमान में छिटपुट बादल भी दिखाई देगा. लेकिन शाम होते ही बारिश हो सकती है.
Bihar Weather Forecast: बिहार में मानसून फिलहाल सक्रिय है. आज भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने के आसार है. प्रदेश में भारी बारिश की संभावना नहीं है. बिहार के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होगी. आज दोपहर में धूप रहेगा और आसमान में छिटपुट बादल भी दिखाई देगा. लेकिन शाम होते ही बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने आज शाम से लेकर रात तक कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जतायी है
पटना में दोपहर बाद बारिश होने की संभावना
बिहार की राजधानी पटना में आज शाम में बारिश होने की पूरी संभावना है. मौसम विभाग ने इसको लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग ने रात तक बारिश होने की संभावना जतायी है. पटना समेत अन्य इलाकों में दोपहर 12 बजे के बाद बारिश होने की उम्मीद है. इस दौरान 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.
आज दोपहर में तेज धूप रहेगी, शाम में होगी बारिश
आज दोपहर में तेज धूप रहेगी. लोगों को गर्मी परेशान करेगी. वहीं, शाम होते ही पटना समेत प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी के साथ छिटपुट बारिश होगी. इस दौरान हवाएं 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. आंधी के कारण कुछ देर तक धुएं और धुंध जैसा नाजारा देखने को मिलेगा.
प्रदेश में 30 सितंबर तक होगी हल्की बारिश
बिहार में मानसून सक्रिय रहने के कारण बारिश की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है. इस दौरान पटना के आसपास वाले इलाकों में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज की जा सकती है.