Bihar Weather News: बिहार में भीषण गर्मी ने दी दस्तक, पारा पहुंचा 40 के पार, जानें आज का मौसम अपडेट

Bihar Weather News: बिहार के कई जिलों में पारा 40 के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार में अगले पांच दिनों में भीषण गर्मी पड़ सकती है. दिन का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 26, 2022 11:25 AM

बिहार में भीषण गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. राज्य में 10 से अधिक ऐसे जिले हैं, जहां पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. बिहार के कई जिलों में पारा 40 के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार में अगले पांच दिनों में भीषण गर्मी पड़ सकती है. दिन का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. वहीं रात का तापतान भी 23 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा की ओर से शुक्रवार को पूर्वानुमान जारी किया गया. इसमें बताया गया है कि अगले पांच दिनों में आसमान साफ व मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है.

बढ़ेगा अधिकतम तापमान

इस अवधि में अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान भी 19 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकती है. इस दौरान 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है. इधर, पिछले 24 घंटे में दिन के तापमान में मामूली वृद्धि देखी. अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

अगले पांच दिनों में तापमान में वृद्धि की संभावना

वहीं न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने बताया कि अगले पांच दिनों में तापमान में वृद्धि की संभावना है. जिससे गर्मी काफी बढ़ सकती है.

गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर में पानी की समस्या

गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर में पानी आपूर्ति के लिए बिछी पाइपलाइन में लीकेज की समस्या बढ़ गयी है. कन्हौली रोड बावन बीघा में न्यू मिठनपुरा थाना के समीप पाइप लाइन में लीकेज के कारण बावन बीघा के साथ-साथ कन्हौली रोड, खादी भंडार, राजपूत द्वार सहित आसपास के मोहल्ले में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. दो दिनों से लोग काफी परेशान हैं. हाथी चौक के समीप भी सड़क व नाला निर्माण के दौरान पाइपलाइन में लीकेज हो गया है.

Next Article

Exit mobile version