Bihar Weather: बिहार में कल कैसा रहेगा मौसम? जानिए किस शहर में कितनी होगी बारिश

बिहार के विभिन्न जिलों के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. पूर्वानुमान के अनुसार कई जिलों में बारिश के आसार हैं. जानिए शनिवार को राज्य के किस जिले में कितनी बारिश की संभावना है.

By Anand Shekhar | August 16, 2024 4:17 PM

Bihar Weather: बिहार में अगस्त की शुरुआत से ही मानसून की बारिश हो रही है. शनिवार (17 अगस्त) को भी राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जिसके कारण शनिवार को राज्य के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही कुछ जिलों में तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.

उत्तर पश्चिम बिहार में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण और गोपालगंज तथा दक्षिण पूर्व बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिले में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है. इन जिलों में में 2.5 एमएम से 15.5 एमएम तक की वर्षा हो सकती है. साथ ही तेज हवा चलने की भी संभावना है.

दक्षिण बिहार में हो सकती है हल्की बारिश

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा और जहानाबाद में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. दक्षिण पश्चिम बिहार के बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में भी एक दो स्थानों पर बारिश की संभावना है. इन जिलों में बहुत हल्की या नाम मात्र की बारिश ही होगी.

इन जिलों में एक-दो स्थानों पर बारिश के आसार

मौसम विभाग ने उत्तर मध्य और उत्तर पूर्व बिहार के जिलों में भी शनिवार को बहुत हल्की बारिश की संभावना जताई है. जिसमें सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार शामिल हैं. इन जिलों में एक दो स्थानों पर शून्य से लेकर 0.24 एमएम तक बारिश दर्ज की जा सकती है.

ये भी पढ़ें: बिहार के केसरिया बौद्ध स्तूप को मिलेगी नई पहचान, अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र के रूप में होगा विकसित

कितना रहेगा तापमान ?

इस दौरान शनिवार को राज्य में अधिकांश तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कैसा रहा बीते 24 घंटे का मौसम ?

बीते 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश में दक्षिण -पश्चिम मॉनसून की गतिविधि कमजोर रही. राज्य के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. सीतामढ़ी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस सीतामढ़ी के पूपरी में दर्ज किया गया. सबसे काम न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियम मोतिहारी में दर्ज किया गया.

Next Article

Exit mobile version