Bihar Weather: बिहार का तापमान पहुंचा 40 के पार, राज्य में लू जैसे हालात, जानें आज का मौसम
Bihar Weather: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस बांका जिले का दर्ज किया गया. वहीं, पटना का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बिहार में सबसे कम तापमान औरंगाबाद जिले में रहा.
बिहार में गर्मी का असर दिखने लगा है. मार्च के आखिरी महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी पड़ने लगी है. अब प्रदेश में लू जैसे हालात है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस बांका जिले का दर्ज किया गया. वहीं, पटना का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बिहार में सबसे कम तापमान औरंगाबाद जिले में रहा. औरंगाबाद में न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में पछुआ का प्रवाह समुद्रतल से 105 किमी ऊपर तक बना हुआ है. बता दें कि बिहार में तेजी से बढ़ती गर्मी को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग से खास तैयारी करने की अपील की है. स्कूलों को मार्निंग शिफ्ट में करने और गर्मी की छुट्टी समय से पहले करने का दिशा-निर्देश दिया है.
पूर्व बिहार में नमी युक्त हवा सक्रिय, छाया कोहरा
भागलपुर जिले के मौसम में बीते दो दिनों के दौरान बदलाव देखा जा रहा है. तिब्बत समेत हिमालयन रीजन से नमी युक्त हवा कोसी व पूर्व बिहार में प्रवेश कर रहा है. बीते 15 दिनों से जिले में शुष्क मौसम रहा, इसके बाद हवा में नमी की मात्रा 96 प्रतिशत तक पहुंच गयी. इस कारण नदियों, खेतों व खुले मैदानों में धुंध व कोहरे का असर देखा गया. बुधवार सुबह सुबह ऐसा ही नजारा शहर के सीटीएस रोड, विवि क्षेत्र, सैंडिस कंपाउंड समेत गंगातटों पर दिखा.
कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार
धुंध के कारण जिले का अधिकतम तापमान एक डिग्री कम होकर 34.6 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं सुबह के समय न्यूनतम तापमान एक डिग्री कम होकर 23.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. हालांकि दोपहर के समय धूप के बावजूद हवा में नमी से लोगों को उमस का अहसास हुआ. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि हवा की दिशा बदलने से जिले के मौसम में एक बार फिर से परिवर्तन होगा. वहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक हो सकता है. फिलहाल मौसम में यह बदलाव अगले एक दो दिनों तक जारी रहेगा.