Bihar Weather: बिहार में मकर संक्राति पर गुलजार रहेगा मौसम, IMD ने बताया कहां-कहां रहेगा कुहासा

Bihar Weather: मकर संक्रांति के अवसर पर बिहार में मौसम का हाल कैसा रहेगा इस बारे में पटना मौसम विभाग ने बताया है. आइये जानते हैं इस दौरान किन जिलों में कुहासा छाएगा.

By Paritosh Shahi | January 14, 2025 4:15 AM

Bihar Weather: मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर मंगलवर को कंपाने वाली ठंड पड़ने की संभावना बेहद कम है. इस दिन श्रद्धालु गंगा, अन्य नदियों और तालाबों में सहजता से स्नान कर सकेंगे. हालांकि राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में सुबह के समय सामान्य से मध्यम दर्जे का कुहासा छाया रहने के आसार हैं. केवल एक दो जगहों पर घना कोहरा छा सकता है. हालांकि सूरज निकलने के बाद धूप गुनगुनी महसूस होगी.

पुरवैया की गति भी बेहद धीमी

अक्सर मकर संक्रांति के दौरान कड़ाके की ठंड पड़ती रही है. सरसर पछुआ चलती है. इस बार पुरवैया चल रही है. पुरवैया की गति भी बेहद धीमी है. मकर संक्रांति के अवसर पर मौसम पूरी तरह साफ रहने की संभावना है. इस आशय का पूर्वानुमान आइएमडी ने जारी किया है.

इन 25 जिलों में येलो अलर्ट

पटना मौसम विभाग ने 14 जनवरी के लिए बिहार के 25 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, बक्सर, भोजपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल शामिल है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सोमवार को कैसा रहा मौसम का हाल

आइएमडी की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सर्वाधिक उच्चतम तापमान पूर्णिया में 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री वाल्मीकिनगर में दर्ज हुआ है. इस तरह राज्य में उच्चतम और न्यूनतम तापमान में सामान्य से अधिक ही चल रहा है. पटना और गया में न्यूनतम तापमान सामान्य से साढ़े छह डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. भागलपुर और पूर्णिया में न्यूनतम तापमान तीन से पांच डिग्री अधिक है. पूर्णिया और उसके आसपास के सटे क्षेत्र में अधिकतम तापमान भी सामान्य से करीब पांच डिग्री अधिक चल रहा है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 25 जिलों में इस दिन तक छाया रहेगा घना कोहरा, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Next Article

Exit mobile version