Bihar Weather: मौसम ने लोगों को कराया बसंत का एहसास, फरवरी में तेजी से बढ़ेगी गर्मी, जानें IMD का अलर्ट
Bihar Weather: फरवरी महीने में बिहार के अधिकतर क्षेत्रों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. आईएमडी ने इस आशय का पूर्वानुमान जारी किया है. साथ ही आईएमडी पटना ने साफ किया है कि बिहार में फरवरी में बारिश सामान्य से बेहद कम होगी.
Bihar Weather: फरवरी का पहला सप्ताह प्रदेशवासियों के पसीने छुड़ा दिया. सुबह से लेकर देर रात तक ठंड का असर ही नहीं दिखा. दिन में 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक तापमान 25 से 26.1 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. 16 किमी प्रति घंटे की गति से चल रही पछुआ हवा भी से रात का पारा गिरकर नौ डिग्री पर पहुंच गया.
सेहत को लेकर अलर्ट रहने की दी जा रही सलाह
सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 3.8 डिग्री ऊपर 26.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.4 कम होकर 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में नमी 37 से 87 फीसदी तक रही. दिन में लोगों को गरम कपड़े से बाहर आना पड़ा. अचानक मौसम बसंत का एहसास कराने लगा. सुबह से ही सूर्यदेव की किरणें धरती पर पड़ रही थीं. शाम होते ही पारा का गिरना शुरू हो गया, तो लोग कांप उठे. रात में पछुआ हवाओं ने लोगों को कंपाया. शादी-विवाह होने के कारण लोग देर रात तक शादी समारोह में घूमते मिले. कई लोगों को ठंड महसूस हुई. बदलते मौसम में सेहत को लेकर अलर्ट रहने की सलाह विशेषज्ञ दे रहे हैं.
फरवरी में तेजी से बढ़ेगी गर्मी
बिहार मौसम केंद्र के अनुसार फरवरी में गर्मी तेजी से बढ़ेगी. अब शीतलहर की भी कोई संभावना नहीं बन रही है. औसतन 75 दिनों में सर्दी के महीने में आठ दिन भी शीतलहर नहीं पड़ी. फरवरी के तीन दिनों के तापमान में इतना उछाल आया है. ये तापमान बताता है कि ये साल ज्यादा गर्म साबित होगा.
नवंबर से नहीं हुई बारिश, बढ़ रही चिंता
बिहार में पिछले नवंबर महीने से बारिश नहीं हुई. चार बार ऐसा हुआ कि बादलों के कब्जे में होने के बाद भी दो-चार बूंदों को छोड़ दें, तो एक एमएम भी बारिश नहीं हुई. यह गंभीर चिंता का विषय है. गेहूं की फसल के लिए भी काफी चिंता है. फरवरी में न तो बारिश होने की उम्मीद है और न ही कोल्ड वेव की. कड़ाके वाली ठंड के दिन भी लद गये.
न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री तक इजाफे के आसार
फरवरी माह में मौसम सामान्य नहीं रहने के आसार हैं. शीत लहर की संभावना न के बराबर है. बिहार के मौसम में अगले चार दिन तक कोई खास बदलाव होने के आसार नहीं हैं. हालांकि अगले तीन से चार दिन आहिस्ता-आहिस्ता न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक इजाफा होने के आसार हैं. अभी पूरे राज्य में दिन और रात का तापमान सामान्य से एक से चार डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है. पूर्वानुमान के अनुसार मौसम विभाग की नजर आठ जनवरी को सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ पर नजर टिकी है. उस पर आगे के मौसम बदलाव की तस्वीर साफ हो सकेगी. रविवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान अगवानपुर और पूसा में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सर्वाधिक अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस बक्सर में दर्ज किया गया.