पटना : बिहार में मॉनसून की दस्तक में पूर्वानुमान से पांच दिनों का विलंब हो सकता है. बिहार में अब यह मॉनसून 20 जून के बाद ही प्रवेश करेगा. मई के पूर्वार्ध में आइएमडी के घोषित पूर्वानुमान के मुताबिक मॉनसून की बिहार में दस्तक 16 जून को तय थी. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बिहार में मॉनसून में विलंब से होने वाली बारिश की मात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बिहार में अभी भी 100 फीसदी बारिश अनुमानित है. आइएमडी, पटना की तरफ से दी गयी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक केरल में मॉनसून अभी तक ऑनसेट नहीं हो सका है.
मॉनसून के ऑनसेट होने में हुई यह देरी बंगाल की खाड़ी में आये साइक्लोन की वजह से है़ हालांकि, अब अरब सागर में कम दबाव का केंद्र बनना शुरू हो गया है. उसे गति पकड़ने में चार से छह दिन लग सकते हैं. अभी मॉनसून की दस्तक के संबंध में आइएमडी कोई भी नयी तिथि तय करने नहीं जा रही है. हालांकि, पिछले कुछ सालों से बिहार में भारी बारिश का ट्रेंड और गहरा सकता है. मॉनसून की सक्रियता अक्तूबर मध्य तक जा सकती है. उल्लेखनीय है कि भारत में मॉनसून की दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसूनी हवाएं बारिश कराती हैं. इसलिए केरल के पश्चिमी इलाके से आने वाली यह हवाएं बिहार में बारिश कराने के लिए जिम्मेदार मानी जाती हैं.
अभी आती रहेगी आंधी-पानी : बिहार में अभी आंधी-पानी की स्थिति आती रहेगी़ जब तक की मॉनसून की नियमित बारिश नहीं हो जाती़ लिहाजा बिहार में अब गर्मी पड़ने की संभावना अब बेहद कमजोर पड़ गयी हैं. उल्लेखनीय है कि बीते रोज से रविवार की शाम तक प्रदेश के कई हिस्सों में छिटपुट बारिश दर्ज की गयी है. आइएमडी, पटना के निदेशक विवेक सिन्हा के अनुसार साउथ वेस्ट मॉनसून पूर्व निर्धारित समय से पांच दिन देरी से आने की संभावना है़ हालांकि, इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है़ अच्छी बारिश होगी़ दरअसल हाल ही में आये साइक्लोन की वजह से केरल में मॉनसून ऑनसेट नहीं हो सका है़ हालांकि, मॉनसून के लिए अरब सागर व बंगाल की खाड़ी में उपयुक्त मौसमी दशाएं बन रही हैं.