Weather News: कोहरे के कारण रेल के पहियों पर लगा ब्रेक, भागलपुर से पटना का सफर करने में लगे इतने समय
Weather News भागलपुर के मायागंज अस्पताल से एक मरीज को लेकर पटना के लिए निकला एंबुलेंस 15 घंटे बाद पटना पहुंचा. एंबुलेंस चालक ने बताया कि घने कोहरे की वजह से स्पीड काफी कम थी.
Weather News मौसम में बदलाव के कारण परिचालन अस्त व्यस्त हो गया है. इसके कारण पटना आने और पटना से जाने वाली ट्रेनों में भीड़ भी बढ़ गई है. पटना से सटे आस पास के क्षेत्र में तो सुबह से 10 बजे तक घना कोहरा छाया रह रहा है. इसके कारण आज कई शहरों मे विजिबिलिटी महज 10 मीटर रही. सड़क पर चल रहे वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई.
बुधवार रात नौ बजे भागलपुर के मायागंज अस्पताल से एक मरीज को लेकर पटना के लिए निकला एंबुलेंस 15 घंटे बाद पटना पहुंचा. एंबुलेंस चालक ने बताया कि घने कोहरे की वजह से स्पीड काफी कम थी. तेज वाहन चलाने से दुर्घटना की आशंका रहती है. धुंध के बीच सुबह में अपने स्कूल जा रहे बच्चों व उनके अभिभावकों को काफी परेशानी हुई.
हालांकि सुबह 11 बजे से धूप निकल आयी. इससे लोगों को काफी राहत मिली. दोपहर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री व सुबह में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा. सुबह में हवा में नमी की मात्रा 86 प्रतिशत रही. कोहरा छंटने के बाद 3.2 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चलती रही.