मुंबई से दरभंगा आ रही फ्लाइट क्यों हो गई कोलकाता डाइवर्ट, पढ़िए पूरी कहानी

Weather News मौसम अनुकूल नहीं होने के कारण मुंबई से यात्रा शुरू करने वाले यात्रियों को वाया कोलकाता फिर से मुंबइ पहुंचा दिया गया.

By RajeshKumar Ojha | January 7, 2025 9:04 PM

Weather News खराब मौसम के कारण मंगलवार को मुंबई से दरभंगा आ रही फ्लाइट एसजी 950 को कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया. बताया गया कि विमान को वापस मुंबई भेज दिया गया है. वहीं दरभंगा हवाइ अड्डा से मंगलवार को एक भी विमान की आवाजाही नहीं हुई. एक बार फिर मौसम की प्रतिकूलता के कारण पेसेंजरों का यात्रा प्लान कैंसिल हो गया.

मौसम अनुकूल नहीं होने के कारण मुंबई से यात्रा शुरू करने वाले यात्रियों को वाया कोलकाता फिर से मुंबइ पहुंचा दिया गया. बताया गया है कि बुधवार को मौसम ठीक रहने पर यात्रियों को मुंबई से दरभंगा पहुंचाया जाएगा. लो विजिबिलिटी के मद्देनजर दरभंगा एयरपोर्ट से विमान का परिचालन ठप रहने से टिकट बुक करा चुके यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. आपातस्थिति वाले लोगों को पटना से टिकट बुक करनी पड़ी.

सभी 12 विमानों का परिचालन ठप


मंगलवार को दरभंगा से 12 जहाजो का परिचालन होना था, लेकिन सभी रूटों पर उड़ान सेवा ठप रही. आज यहां से दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर विमानों का परिचालन होना था. दिल्ली रूट पर चार फ्लाइट में सीट बुक किये गए थे. अन्य रूट पर आठ जहाज उड़ने वाले थे.

ये भी पढ़े… School Closed: बिहार के इस जिले में फिर से बंद हुआ स्कूल, लेकिन गुरुजी लगाएंगे हाजिरी

Next Article

Exit mobile version