पटना. बिहार में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. पटना सहित पूरे उत्तर बिहार में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने तीन दिनों तक उत्तर और पूर्वी बिहार के जिलों में आंधी, वज्रपात और मेघ गर्जन के साथ बारिश की आशंका जताई है. इस दौरान कुछ जगहों पर ओले भी गिरने के आसार हैं. दरभंगा समेत आसपास के जिलों में बुधवार अलसुबह आंधी के साथ बारिश हो रही है. पटना मौसम केंद्र ने बुधवार सुबह पश्चिम चंपारण, वैशाली और समस्तीपुर जिले के लिए भी तात्कालिक येलो अलर्ट जारी किया है.
22 तक छाये रहेंगे आसमान में बादल
बुधवार और गुरुवार (21 और 22 फरवरी को ) को करीब करीब पूरे बिहार में मेघ गर्जन और बारिश के आसार है. पश्चमी विक्षोभ और चकवाती परिसंचरण के प्रभाव से विशेष रूप से उतरी बिहार में सामान्य से मध्यम बारिश होने के आसार है. इस इलाके के कुछ जगहों पर ओला वृष्टि और ठनका गिरने की भी आशंका है. जहां तक दक्षिण बिहार का सवाल है, यहां बादल छाये रह सकते है. साथ ही इस इलाके में छिटपुट बारिश की भी आशंका है. इस मौसमी उठापटक का सबसे अधिक असर उत्तरी बिहार में दिखायी देगा. पूर्वी और पश्चमी चंपारण में खास तौर पर ओला वृष्टि के आसार है. यह स्थिति 21 और 22 फरवरी तक बनी रहेगी.
मौसम में आये बदलाव से लौटा ठंड
गया में मौसम के फिर से करवट लेने की संभावना है. बुधवार से ही मौसम में बदलाव आने के आसार हैं. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार व सोमवार को बारिश की संभावना जतायी जा रही है. मंगलवार को दिन में धूप खिली पर रात में हल्के कुहासे के साथ अधिक ठंड महसूस की गयी. बुधवार को आसमान में छिटपुट बदली छाने के साथ बिजली कौंधने की संभावना जतायी गयी है. इधर मौसम में सुधार के साथ बाजार में चमक आ गयी थी. भीड़भाड़ बढ़ने के साथ करोबार भी बढ़ गया है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री व अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि सोमवार को न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री व अधिकतम 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा था.
22 फरवरी को हल्की बारिश की संभावना
भागलपुर जिले का मौसम मंगलवार को भी शुष्क रहा. दोपहर में धूप के कारण लोगों को उमस का अहसास हुआ. अब अधिकांश घरों में दोपहर के समय पंखा चलने लगा है. दोपहर का तापमान 29.3 डिग्री रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 14. 4 डिग्री रहा. दिनभर पछिया हवा चलती रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 21 से 25 फरवरी के बीच भागलपुर में तापमान में वृद्धि बनी रहेगी. दिन में धूप निकलेगी, आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान पश्चिमी हवा चलने की संभावना है. 22 फरवरी को भागलपुर व आसपास के जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. सरसों में इस मौसम में माहू कीट के प्रकोप की संभावना को देखते हुए किसान अपने फसल की निगरानी करते रहें. सब्जियों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें.
Also Read: बिहार के दो खनिज ब्लॉकों की नीलामी का रास्ता साफ
उत्तर बिहार के कुछ जिलों में आज से दो दिनों तक बारिश
21 से 23 फरवरी के बीच उत्तर बिहार के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम स्तर की मेघ गर्जन के साथ वज्रपात व वर्षा होने का पूर्वानुमान है. इस दौरान पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चंपारण जिले के एक या दो स्थानों में मेघ गर्जन के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है. इस संबंध में पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी की है. इधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने किसानों को अपने कटे व खुले स्थान में रखे खरीफ फसलों को सुरक्षित स्थान पर भंडारण की सलाह दी है, जिससे फसलों की क्षति नहीं हो.