Bihar Weather: बिगड़नेवाला है बिहार का मौसम, तेज हवा के साथ होगी बारिश, कई जिलों में अलर्ट

Bihar Weather: बिहार का मौसम एक बार फिर से बिगड़नेवाला है. होली से पहले बिहार के कई जिलों में वर्षा होने की बात कही जा रही है. तेज हवा के साथ ठनका गिरने की आशंका भी है. ऐसे में किसानों को खास तौर पर सतर्कता बरतने की सलाह दी गयी है.

By Ashish Jha | March 19, 2024 10:09 AM

पटना. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय हो रहे दो-दो पश्चिमी विक्षोभ, असम-झारखंड और उत्तर-पश्चिमी उत्तरप्रदेश के इलाकों में बन रहे सिस्टम की वजह से बिहार के मौसम में बदलाव की स्थिति बन रही है. मंगलवार से राज्य के अधिकतर हिस्सों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने के आसार हैं. इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में विशेषकर दक्षिणी बिहार में हल्की से मध्यम (10 से 30) मिलीमीटर तक बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटों के दौरान रोहतास, भभूआ, औरंगाबाद, नालंदा, पटना, बक्सर समेत राज्य के दक्षिणी भागों में कई स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बज्रपात की आशंका है. इसे लेकर येलो अर्लट भी जारी किया गया है.

21 मार्च को पूरे राज्य में बारिश की संभावना

आइएमडी पटना के मुताबिक खासतौर पर दक्षिणी और पूर्वी बिहार में लगातार बारिश होने की संभावना है. 19 मार्च को उत्तर-पूर्व बिहार,दक्षिण-पश्चिम बिहार, दक्षिण मध्य बिहार, ,दक्षिण- पूर्व बिहार के सभी जिलों में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार 20 मार्च को भी पटना, आरा, बक्सर, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा और किशनगंज में बारिश हो सकती है. इसके बाद अगले दिन 21 मार्च को पूरे राज्य में आंध के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान आंधी के साथ बिजली भी गिरने की आशंका है. 20 तारीख से राज्य के अधिकतर हिस्सों में उच्चतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हो सकती है . बिहार में औसत उच्चतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है.

Also Read: बिहार के पटना और मधुबनी में सीमेंट प्लांट, गोपालगंज में लगेगा इथेनॉल फैक्ट्री, जानें होगा कितने का निवेश

आइएमडी की चेतावनी

आइएमडी ने खासतौर पर किसानों को चेतावनी दी है कि मेघ गर्जन और बिजली चमकने के दौरान खेत में न रहें. पेड़ों के नीचे या अलग-थलग पेड़ों के नीचे किसी भी कीमत पर आश्रय न लें. साथ ही किसानों से आग्रह किया है कि वह खराब मौसम के दौरान किसी भी कीमत पर खेती खलिहानी का काम न करें. आम और बैगन में लगे मंजर को लेकर किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. वहीं, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और गया में रबी फसल के लिए ओलावृष्टि से बचाव के उपाय करने के लिए कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version