Bihar Weather : बिहार में अगले सात दिन लगातार झमाझम बारिश, कई स्थानों पर ठनके का अलर्ट
आइएमडी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को पूरे प्रदेश में समूचे मॉनसून समान रूप से बरस रहा है. बारिश के चलते प्रदेश का उच्चतम तापमान 32 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. इस सीजन में यह बारिश सामान्य या सामान्य से कम है.
पटना. बिहार में अगले सात दिनों तक लगातार मॉनसून सक्रिय रहेगा. इस दौरान प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में झमाझम बारिश होगी और ठनके को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. आइएमडी पटना के मुताबिक अच्छी बारिश के लिए जरूरी ट्रफ लाइन बिहार पर मेहरबान है. उत्तरी और दक्षिणी बिहार में यह ट्रफ लाइन लगातार आ और जा रही है. आइएमडी पटना के क्षेत्रीय निदेशक विवेक सिन्हा ने कहा कि बारिश का विस्तार पूरे प्रदेश में है. इससे प्रदेश में बारिश की कमी काफी हद तक पूरी हो जायेगी. फिलहाल प्रदेश की खेती के लिए यह बारिश अमृत साबित होगी.
मॉनसून समान रूप से बरस रहा
16 सितंबर को बिहार के उत्तरी- पश्चिमी क्षेत्र, उत्तर-मध्य बिहार, उत्तर-पूर्व बिहार, दक्षिण-पश्चिमी बिहार में अच्छी बारिश दर्ज किये जाने का पूर्वानुमान है. इन्हीं इलाकों में मेघ गर्जन के साथ कुछ स्थानों पर बज्रपात के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है. आइएमडी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को पूरे प्रदेश में समूचे मॉनसून समान रूप से बरस रहा है. बारिश के चलते प्रदेश का उच्चतम तापमान 32 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. इस सीजन में यह बारिश सामान्य या सामान्य से कम है. उल्लेखनीय है कि बिहार में अभी तक कुल 586.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है. हालांकि यह सामान्य से 35% कम है. प्रदेश में पुरवैया और दक्षिणी-पूर्वी हवा चल रही है.
Also Read: Video : बिहार में झपट्टा मारकर मोबाइल छिनतई करना पड़ा मंहगा, खिड़की से मांगता रहा जान की भीख
कहां कितनी बारिश
गुरुवार को दी गयी जानकारी के मुताबिक पूर्णिया में 96 मिलीमीटर नवादा में 86.2 , राजगीर में 73, बिहार शरीफ में 72 , नालंदा के इकंगर सराय में 71.6 , इस्लामपुर में 63, सिवान के पचरुखी में 61.4 , गया की शेरघाटी में 50 , पटना के बिहटा में 48 सहित दस से 12 जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गयी है.