पटना. बिहार का मौसम धीरे-धीरे गर्म हो रहा है. राज्य में बीते 24 घंटे में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गयी है. वहीं, मंगलवार को राज्य का औसत अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. इसमें तीन दिनों में तीन डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान बढ़ने की संभावना है. फिलहाल सतह से 5.8 किमी ऊपर तक पछुआ व उत्तर पछुआ हवा का प्रभाव है. इसके कारण तापमान बढ़ने के अलावा कोई विशेष परिवर्तन के आसार नहीं है.
पटना का पारा पहुंचा 31 पार
इधर, मंगलवार को पटना शहर का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान में भी तीन डिग्री की वृद्धि दर्ज की गयी. शुक्रवार तक शहर का औसत न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक था, जबकि मंगलवार को न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना में 16 मार्च से मौसम में आंशिक परिवर्तन हो सकते हैं. इस दौरान बादल छाये रहने और तापमान में कमी आने का अनुमान है. आगे एक दो दिनों के बाद फिर से स्थिति सामान्य होगी और इसके बार फिर से गर्मी बढ़ेगी.
छह दिन में चढ़ा पांच डिग्री
मार्च के महीने में लगातार तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. पिछले छह दिनों के दौरान दिन के तापमान में 5 डिग्री की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई. 06 मार्च को बिहार का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री और 07 मार्च की रात का सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. 12 मार्च को बिहार का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री बक्सर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सहरसा के अगवानपुर में रिकॉर्ड हुआ. आंकड़े बताते हैं कि पिछले 06 दिनों के दौरान बिहार के तापमान में 04 -05 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई. अब यही हाल आने वाले तीन दिनों तक देखने को मिलने वाला है.
Also Read: बिहार में जमाबंदी का ऑन लाइन रशीद हुआ मान्य, जमीन मालिक जल्द से जल्द करा लें यह काम
क्यों हो रही है बढ़ोतरी
कुमार गौरव बताते हैं कि फिलहाल दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इस वजह से हवा में धीरे-धीरे बदलाव देखने को मिल रहा है. अभी भी राज्य में सतही पछुआ हवाएं चल रही है. लेकिन आने वाले दिनों में हवा का रुख बदलेगा और पछुआ की जगह पुरवा हवा लेगी. दूसरी तरफ, आसमान साफ रहने की वजह से चटक धूप देखने को मिल रही है. इस वजह से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. आज बिहार का अधिकतम तापमान 32 डिग्री से 34 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री से 18 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान है. आसमान साफ और तेज धूप खिली हुई है.