13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Weather: पटना में ठंडी हवा ने बढ़ायी कनकनी, सुबह-शाम कोहरे ने लगाई वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक

Patna Weather: आज आपके शहर पटना का मौसम कैसा रहेगा? क्या आज कोहरा कर सकता है परेशान? पटना का न्यूनतम और अधिकतम तापमान कितना रहेगा? आइए जानते है सटीक पूर्वानुमान...

Patna Weather: बिहार की राजधानी पटना में ठंड की शुरुआत होते ही सुबह कोहरे ने वाहनों की रफ्तार थाम दी है. बुधवार की सुबह कोहरा छाया रहा. वहीं अगले 48 घटों तक पटना में घना कोहरा छाए रहने की स्थिति जारी रहने का पूर्वानुामन है, इसके साथ ही ठिठुरन वाली हवा भी चलेगी. पछुआ हवा चलने के कारण कनकनी तेजी से बढ़ेगी. पटना में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. ठंड की वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है. मरीजों में ज्यादातर सर्दी, खांसी, जुकाम के अलावे बीपी, शुगर व अन्य बीमारियों के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. वहीं कोहरे की वजह से कई ट्रेन भी निर्धारित समय से विलंब से चल रही है. सुबह और शाम में कोहरा छा जाने से वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो जा रही है.

ठंड के कारण लोगों की बदल रहीं आदतें

सर्दी का असर रसोई के रुझान को भी बदल दिया है. अब घरों में गर्म तासीर वाले भोजन को प्राथमिकता दी जा रही है. दाल चावल के साथ-साथ अदरक वाली चाय, सूप और मेथी, सरसों जैसी सब्जियां लोगों के मेन्यू में शामिल हो गई हैं. वहीं आइसक्रीम, दही और छाछ का सेवन करने से अब लोग बच रहे है.

स्वास्थ्य पर पड़ रहा प्रभाव

स्वास्थ्य विशेषज्ञ ठंड में बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने, गर्म पानी पीने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दे रहे है. अदरक, लहसुन, काली मिर्च, अंडे, दूध और घी जैसे गर्माहट चीजें खाने की सलाह डॉक्टर दे रहे है. इधर लोग सर्द हवाओं के कारण घरों में जल्दी लौट रहे है. भीषण ठंड को देखते हुए शहर में अलाव जलाने की मांग तेज हो गई है.

Also Read: Kal Ka Mausam: बिहार में पछुआ हवा ने पैदा की कनकनी, गुरुवार को तापमान होगा धड़ाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें