पालीगंज. गुरुवार को बहन की शादी को लेकर जहां बरात आने वाली थी, घर में खुशी का माहौल था, वहीं करेंट की चपेट में आने से भाई की मौत हो जाने से घर में मातम पसर गया. मामला पालीगंज थाना क्षेत्र के मसौढी कला गांव की है. दरअसल बहन की शादी की तैयारी में 28 वर्षीय भाई रुदल पासवान जी जान से लगा था. वह घर की सजावट को लेकर बिजली का तार ठीक कर रहा था. तभी वह किसी तरह करेंट की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक, मसौढी कला निवासी रामखेलावन पासवान के घर में गुरुवार को उनकी बेटी की बरात आने वाली थी, जिसकी तैयारी को लेकर पूरे घर में चहल-पहल थी. घर में सभी अतिथि आ चुके थे. बहन की शादी की तैयारी में रुदल पासवान लगा था और घर की सजावट को लेकर घर में बिजली का तार ठीक कर रहा था, तभी करेंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों व परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है