श्रीअरविंद महिला कॉलेज में बिहार विधान परिषद सदस्य का छात्राओं ने किया स्वागत
श्रीअरविंद महिला कॉलेज में बिहार विधान परिषद सदस्य मुन्नी देवी के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज में बिहार विधान परिषद सदस्य मुन्नी देवी के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से की. प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने कॉलेज संपर्क पथ निर्माण के लिए फंड उपलब्ध करवाने और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी ओर से दिये गये सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर आइक्यूएसी समन्वयक प्रो अंजलि प्रसाद व हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो शिवनारायण सिंह ने उनकी सराहना की. मुन्नी देवी ने कहा कि आज देश की बेटियां सफलता के नये आयाम स्थापित कर रही हैं. इस अवसर पर कॉलेज की छात्रा नीति ने लोकगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी और संगीत विभाग की छात्राओं ने भी अपनी प्रस्तुति से सबका दिल जीता. कार्यक्रम का संचालन आदित्य भारद्वाज और धन्यवाद ज्ञापन डॉ सपना बरुआ ने किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है