संवाददाता, पटना गंगा देवी महिला कॉलेज में बीए और पीजी पहले सेमेस्टर की छात्राओं का स्वागत किया गया. इस अवसर पर सभी विभागों की टीचर्स ने अपना परिचय देते हुए कोर्स के अनुसार विषयों का चयन के बारे में बताया. छात्राओं को कॉलेज के अनुशासन, समय पर कक्षाएं करने के साथ 75 प्रतिशत अटेंडेंस के बारे में बताया गया. कॉलेज की प्राचार्या प्रो रिमझिम शील ने कहा कि आज से आप इस कॉलेज की हिस्सा हैं. यहां आयोजित होने वाली गतिविधियों से लेकर बेहतर परिणाम देने की जिम्मेदारी अब आप पर है. परीक्षा नियंत्रक डॉ विमला चौधरी ने छात्राओं से कहा कि उन्हें अगर कोई भी परेशानी होती है, तो वे बेझिझक उनके पास आ सकती हैं. इस दौरान उन्हें कॉलेज में मोबाइल इस्तेमाल न करने, एनएसएस, एनसीसी, कंप्यूटर लैब, लैंग्वेज लैब आदि के बारे में भी बताया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है