15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड रेलकर्मी गये शादी में, चोरों ने उड़ाये नकद समेत 60 लाख के जेवर

मंगलवार की रात बेखौफ चोरों ने थाने के लखनी बिगहा के महर्षि मेही नगर निवासी व रिटायर्ड रेलकर्मी चरित्र सिंह के घर के पीछे खिड़की का ग्रिल तोड़ कर 55 हजार नगद समेत 60 लाख के कीमती जेवरात की चोरी करने का मामला सामने आया है.

प्रतिनिधि, दानापुर

भतीजी की शादी में जाना रिटायर्ड रेलकर्मी को महंगा पड़ गया. मंगलवार की रात बेखौफ चोरों ने थाने के लखनी बिगहा के महर्षि मेही नगर निवासी व रिटायर्ड रेलकर्मी चरित्र सिंह के घर के पीछे खिड़की का ग्रिल तोड़ कर 55 हजार नगद समेत 60 लाख के कीमती जेवरात की चोरी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में चरित्र सिंह ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत की है. सूचना के बाद खगौल और दानापुर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. लिखित शिकायत में चरित्र सिंह ने बताया कि पिछले दो दिसंबर को दोपहर में घर में ताला लगा परिवार के साथ भतीजी की शादी में शामिल होने दुल्हिनबाजार के डुमरी गये थे. बुधवार की सुबह जब घर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला लगा हुआ है और जब घर में गये, तो ग्राउंड फ्लोर के दो कमरे का ताला टूटा हुआ था और कमरे में रखे दो अलमारी के लॉक टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा था. प्रथम तल्ले पर चार कमरे के ताले टूटे हुए थे. कमरे में रखे चारों अलमारी के ताले टूटे थे और सामान बिखरा हुआ था. चोरों ने छह कमरे के सात अलमारी के लॉक तोड़ कर 55 हजार नगद व करीब 60 लाख के सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि चोरों ने आर्टिफिशियल जेवरों को वहीं छोड़ दिया और सोने-चांदी जेवरात समेत कीमती सामान की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि शादी समारोह में चार पुत्र भी आये थे, जिसमें दो बैंककर्मी, एक रेलकर्मी व एक बीएचयू में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि चार बहू व पत्नी के करीब 60 लाख के सोने -चांदी के कीमती जेवरात और 55 हजार नगद रखे हुए थे. उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 कर पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शुरू की छानबीन

सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम पहुंच कर छानबीन करने में जुटे गयी. खगौल पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी. इसके बाद जब पता चला कि यह दानापुर थाना क्षेत्र में पड़ता है, तो इसकी सूचना पर दानापुर पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष समेत पुलिस पहुंच कर छानबीन करने में जुटे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि काॅलोनी में पुलिस गश्ती टीम नहीं आती है. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें