पूजा करने गये मंदिर, गहने व कैश ले गये चोर

Patna News : पाटलिपुत्र थाने के सदाकत आश्रम पेट्रोल पंप के समीप रहने वाले बिजनेसमैन विनोद कुमार व उनके भाई अशोक कुमार पूरे परिवार के साथ गोसाई टोला स्थित मंदिर में पूजा-पाठ करने गये और चोरों ने घर का ताला तोड़ 10 लाख के गहने व तीन लाख नकद की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 12:23 AM

संवाददाता, पटना

पाटलिपुत्र थाने के सदाकत आश्रम पेट्रोल पंप के समीप रहने वाले बिजनेसमैन विनोद कुमार व उनके भाई अशोक कुमार पूरे परिवार के साथ गोसाई टोला स्थित मंदिर में पूजा-पाठ करने गये और चोरों ने घर का ताला तोड़ 10 लाख के गहने व तीन लाख नकद की चोरी कर लिया. वे 10 अक्तूबर को करीब 11 बजे घर से निकले और 11.50 में वापस लौट गये.

महज 50 मिनट के अंदर में ही चोरों ने घर के मेन गेट का ताला तोड़ दिया. इसके बाद बेडरूम का ताला तोड़ गोदरेज के लॉक को क्षतिग्रस्त कर उसमें रखे गहने व नकद लेकर फरार हो गये. इस संबंध में विनोद कुमार ने पाटलिपुत्र थाने में केस दर्ज करा दिया है. विनोद कुमार की पाटलिपुत्र इलाके में पाटलिपुत्रा स्टेशनरी व वैष्णवी पूजा भंडार नाम से दुकान है. उन्होंने पुलिस को जानकारी दी है कि उनके घर से हार, कंगन, मंगटीका, नथिया, झुमका, टॉप्स, अंगूठी, मंगलसूत्र व अन्य गहनों की चोरी हुई है. इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है. इधर, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

कदमकुआं इलाके से 10 लाख के गहनों की चोरी : कदमकुआं इलाके में मेनका सिंह के मकान में रहने वाली यूपी के एक बैंक की कर्मी मनीषा सिंह के फ्लैट का ताला तोड़ चोरों ने करीब 10 लाख रुपये के गहनों की चोरी कर ली. उस समय मेनका सिंह घर में नहीं थी. चोरों ने अलमारी में रखे तीन सोने के ब्रासलेट, 16 कानबाली, चांदी के सिक्के व अन्य गहनों को गायब कर दिया. साथ ही उस मकान के ऊपरी तल्ले में रहने वाले अन्य लोगों के फ्लैट का भी ताला तोड़ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में मनीषा सिंह के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ में केस दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version