15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather : बिहार में पछुआ हवा ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, एक बार फिर ठंड का एहसास

मंगलवार को भी मौसम का न्यूनतम पारा 10 डिग्री तक बने रहने की संभावना है. जिसके चलते लोगों को ठंड से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि सुबह आठ बजे धूप निकलने के बाद ही ठंड से राहत मिली.

बिहार में बीते दो दिनों से पछुआ हवा चलने के कारण एक बार फिर से ठंड का एहसास होने लगा है. पछुआ हवा के कारण दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है सोमवार को ठंड के साथ पछुआ हवा का काफी असर देखने को मिला. जिसके चलते राज्य के कई हिस्सों में ठिठुरन बढ़ गयी. फरवरी माह में मंगलवार को बक्सर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा. ठंडी हवाओं के कारण लोगों को एक बार फिर से ठंड का अहसास हो रहा है.

47 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा

मौसम वैज्ञानिकों की माने, तो अगले एक सप्ताह तक मौसम के साफ रहने की संभावना है. मगर हवा का झोंका दो-तीन दिनों तक बरकरार रहेगा. सोमवार को 47 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पश्चिमी हवा चली. मौसम के बदले मिजाज के बीच अहले सुबह से पछुआ हवा के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित रही.

मंगलवार को भी न्यूनतम पारा 10 डिग्री तक बने रहने की संभावना

मंगलवार को भी मौसम का न्यूनतम पारा 10 डिग्री तक बने रहने की संभावना है. जिसके चलते लोगों को ठंड से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि सुबह आठ बजे धूप निकलने के बाद ही ठंड से राहत मिली. लगातार कई दिनों से राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. शहर वासियों का कहना है कि सुबह और शाम में गलन बढ़ जा रही है. जिसके चलते लोग परेशान हैं.

फसलों के पैदावार पर असर पड़ने की उम्मीद

राज्य के कई हिस्सों में सिर्फ धूप रहने तक ही लोगों को ठंड से राहत मिल रही है. शाम होते ही ठंड का असर दिखने लगता है. ठंड का ज्यादा असर बुजुर्ग तथा छोटे-छोटे बच्चों पर देखने को मिल रहा है. इधर पछुआ हवा चलने के कारण किसानों के खेतों की नमी सूख रही है. जिससे फसलों के पैदावार पर असर पड़ने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें