Bihar Weather: बिहार में पछुआ हवा ने बढ़ाई ठंड, IMD ने बताया अगले 72 घंटों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल

Bihar Weather: पटना मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को बिहार में कई जगहों पर बारिश हुई जिस वजह से ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की गई. आइएमडी ने यह भी बताया कि अगले तीन दिनों के दौरान बिहार में मौसम कितना बदलेगा.

By Paritosh Shahi | January 8, 2025 6:17 PM
an image

Bihar Weather: बिहार में सर्द पछुआ हवाओं के कारण बुधवार को दिनभर शीतलहर की स्थिति बनी रही. ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. इस बीच, मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले तीन दिनों तक मौसम में कोई खास परिवर्तन की संभावना नहीं है. पटना मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के उत्तरी भाग के एक-दो स्थलों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. जबकि, शेष भाग में मौसम शुष्क बना रहा. सर्वाधिक अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस किशनगंज में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस छपरा में दर्ज किया गया.

पटना मौसम विभाग ने कोहरा पर दिया अपडेट

पटना मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. इसके बाद अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री वृद्धि होने का पूर्वानुमान है. राज्य के उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व भागों के अधिकांश जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. जबकि, राज्य के शेष भागों के अधिकांश जिलों में सुबह के समय हल्के और मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए अपडेट करें

कोल्ड-डे की चपेट में कई जिले

पटना मौसम विभाग के अपडेट में बताया गया कि कई जगहों पर उच्चतम तापमान और न्यूनतम तापमान में अंतर बेहद कम होने के कारण लोग दिनभर ठंड महसूस कर रहे हैं. पटना में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री का अंतर है. राज्य में कोहरे की स्थिति बनी हुई है, जिससे कई जगहों में कोल्ड-डे जैसी स्थिति देखी गई. बुधवार को पटना में हल्की धूप निकली. हालांकि, ठंडी हवा के कारण धूप की तपिश लोगों ने कम महसूस की. बुधवार को कई क्षेत्रों में कोहरे की सघनता मंगलवार की अपेक्षा कम देखी गई.

18 जिलों में अलर्ट

11 जनवरी तक 18 जिलों में कोहरा का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने 11 जनवरी तक के लिए कई जिलों में घने कुहासे का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई और मुंगेर शामिल है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में फिर शुरू होगा शीतलहर का प्रकोप, IMD ने 12 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

Exit mobile version