Bihar Weather: पटना. पछुआ हवाएं राजधानी पटना समेत पूरे बिहार के मौसम को बदल देगी. सोमवार से इस बदलाव के आसार है. हालांकि, यह बदलाव दो-तीन दिन ही दिखेगा. मौसम विभाग के अनुसार पटना जिले का तापमान दो दिनों में चार डिग्री तक नीचे आ सकता है. बिहार के दक्षिण पश्चिमी भागों में पछुआ के प्रभाव में ठंड में तेजी से बढ़ोतरी दिखेगी. तीन-चार दिनों के बाद एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थित बनने से फिर से तापमान में बढ़ोतरी आएगी. इस लिहाज से अगले एक हफ्ते तक पटना सहित राज्यभर में तापमान के उतार-चढ़ाव की स्थिति बने रहने के आसार हैं.
हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बारिश का कोई सिस्टम नहीं है. हवा का पैटर्न अगले एक दो दिनों तक तापमान को नीचे लाएगा फिर से तापमान ऊपर चढ़ेगा. बिहार में एक हफ्ते बाद ठंड में फिर से बढ़ोतरी की स्थिति बनेगी. सोमवार को सुबह के समय पटना सहित अधिसंख्य भागों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया हुआ है. दिन-रात पछुआ
के प्रवाह से थोड़ी कनकनी का असर बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार वाल्मीकि नगर, बक्सर व अगवानपुर के न्यूनतम तापमान में गिरावट आने के साथ पटना सहित शेष जिलों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई.
कोल्ड वेव के दूर दूर तक संभावना नहीं
रविवार को पटना सहित आसपास इलाकों में सुबह के समय हल्के कोहरे का प्रभाव रहा. दिन में धूप निकलने के कारण मौसम सामान्य बना रहा. पटना में हर साल दिसंबर के आखिरी हफ्ते में घना कोहरा और पछुआ के प्रभाव से शीत दिवस की स्थिति बनने लगती थी. अब तक बिहार के छह से सात जिलों में कोल्ड वेव या कोल्ड वेव जैसे हालात बन जाते थे. इस बार न्यूनतम और अधिकतम तापमान की स्थिति सामान्य से ऊपर बनी हुई है.
Read more at: पटना में हल्की बारिश के बाद छाया कोहरा, बिहार में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा तापमान