बिहार : 15 जून से शुरू हो जाएगा महात्मा गांधी सेतु का पश्चिमी लेन, आवागमन में लोगों को मिलेगी राहत

राजधानी पटना में महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी दो लेनों पर 15 जून से आवागमन शुरू हो जाएगा. यह जानकारी शनिवार को राज्य की एनएच परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव को राज्य सरकार के आला अधिकारियों ने दी

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2020 7:42 AM

पटना : राजधानी पटना में महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी दो लेनों पर 15 जून से आवागमन शुरू हो जाएगा. यह जानकारी शनिवार को राज्य की एनएच परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव को राज्य सरकार के आला अधिकारियों ने दी. समीक्षा के बाद पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने 15 जून तक हर हाल में पुल पर आवागमन शुरू होने के संबंध में मीडिया को जानकारी दी. फिलहाल इस पुल के एक स्पैन का ढलाई बचा हुआ है. अन्य जगह पिचिंग शुरू हो चुका है. बचे हुए स्पैन की ढलाई के बाद उसका भी पिचिंग किया जाएगा. सभी कार्य युद्ध स्तर पर करवाए जा रहे हैं. इस पर गाड़ियों की आवाजाही शुरू होने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच फिर से सड़क कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी.

सूत्रों का कहना है कि राज्य सरकार के द्वारा एनएच परियोजनाओं पर करवाए जा रहे काम को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने राज्य में लंबित एनएच परियोजनाओं पर भी तेजी से प्रक्रिया शुरू करने और काम शुरू करने का निर्देश दिया.

गांधी सेतु की मरम्मत का निर्णय साल 2014 में मोदी सरकार ने लिया था. 1383 करोड़ रुपये की इस परियोजना को साल 2018 तक ही पूरा करने का लक्ष्य तय हुआ था. गंगा नदी में बाढ़ सहित अन्य कारणों से इसमें विलंब होता रहा. अब इसके पश्चिमी लेन पर आवागमन शुरू होने से जेपी सेतु पर दबाव कम होगा साथ ही भारी वाहनों का भी आवागमन फिर से गांधी सेतु से होकर शुरू हो सकेगा. पश्चिमी लेन का काम पूरा होने के बाद पूर्वी लेन की मरम्मत का काम भी शुरू होगा

Next Article

Exit mobile version