कैंपस : कोई भी करियर चुनें, उसमें टॉप पर रहने की करें कोशिश
जो ललक पढ़ाई लेकर बिहार के बच्चों और अभिभावकों में देखा है, वह कहीं नहीं दिखता है. अगर किसी बच्चे को बेहतर शिक्षा नहीं मिलती है, तो जवाबदेही शिक्षकों की होगी
पीयू के 108वें स्थापना दिवस पर 39 गोल्ड मेडलिस्ट को किया गया सम्मानित
संवाददाता, पटना
हमारे देश की 50 प्रतिशत आबादी की उम्र 30 वर्ष है. मानव बल में सबसे मजबूत स्थिति बिहार राज्य की है. जरूरत है इस मजबूत मानव बल को बेहतर शिक्षा प्रदान की जाये. बिहार के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है जरूरत है कि उन्हें भविष्य को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया जाये. ये बातें मंगलवार को पटना विश्वविद्यालय के 108वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आइआइएम बोधगया कि डायरेक्टर विनिता एस सहाय ने कहीं. उन्होंंने कहा कि मैं करीब 40 देशों में घूम चुकी हूं, लेकिन जो ललक पढ़ाई लेकर बिहार के बच्चों और अभिभावकों में देखा है, वह कहीं नहीं दिखता है. अगर किसी बच्चे को बेहतर शिक्षा नहीं मिलती है, तो जवाबदेही शिक्षकों की होगी. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक आलोक राज ने विद्यार्थियोंं को संबोधित करते हुए कहा कि करियर कोई भी चुनें, उसमें टॉप पर रहने की कोशिश करें. इसके साथ ही उन्होंने अभिभावकों को भी बच्चों को करियर चुनने की आजादी देने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के भूगर्भशास्त्र विभाग के पूर्ववर्ती विद्यार्थी रहे आलोक राज को विश्वविद्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक रेगुलर और सेल्फ फाइनेंस कोर्स सत्र 2021-2024 के 39 गोल्ड मेलिस्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनिता एस सहाय और विशिष्ट अतिथि आलोक राज ने विभिन्न विभागों की 25 छात्राओं और 14 छात्रों को गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह, डीन अनिल कुमार और कुलसचिव प्रो शालिनी समेत विभिन्न कॉलेज और विभागों के प्राचार्य और शिक्षक बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
विद्यार्थी दोस्तों के साथ पाठ्यक्रम पर करें विचार-विमर्श
पुलिस महानिरीक्षक आलोक राज ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय से मेरा बचपन का नाता रहा है. मेरी मां भी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थीं. कॉलेज के एलुमनाइ होने के नाते मैं विद्यार्थियों को यही कहूंगा कि अपने दोस्तों के साथ भी पाठ्यक्रम पर विचार विमर्श करें. विद्यार्थी अपने अंदर शेयर एंड केयर की भावना को विकसित करें. विद्यार्थी हिंसा से दूर रहें और गुस्से व प्रतिशोध को नियंत्रित रखें. विद्यार्थी जीवन में की गयी एक भूल पूरा करियर बर्बाद कर देती है. जिन विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल नहीं मिला है, उन्हें एक अवसर मिला है कि वह आगे बेहतर पढ़ाई कर गोल्ड मेडल प्राप्त करें. सफलता का पैमाना कभी रिजल्ट नहीं हो सकता है. जिंदगी में सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने का प्रयास करें.
शोध कार्यों में भी नये कीर्तिमान रचेगा विश्वविद्यालय
पटना विवि के कुलपति अजय कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने इतिहास को वापस प्राप्त करने के लिए काफी तेज गति से आगे बढ़ रहा है. अगले साल तक विश्वविद्यालय में बहुमंजिला एकेडेमिक और एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक तैयार हो जायेगा. साथ ही साइंस ब्लॉक के लिए भी राज्य सरकार की ओर से मंजूरी मिल चुकी है. आने वाले समय में शोध कार्यों में नये कीर्तिमान रचेगा. इसके साथ ही उन्होंने प्लेसमेंट के लिए कंपनियों को बुलाने और विद्यार्थियों को इंटरेक्शन सेशन में शामिल होने की अपील की. कुलपति ने कहा कि जल्द ही सैदपुर कैंपस में भी निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. डीन प्रो अनिल कुमार ने कहा कि यह हमारे लिये गर्व की बात है कि विश्वविद्यालय के कुल विद्यार्थियों में 70 प्रतिशत छात्राएं हैं. छात्राओं के लिए दो मल्टी स्टोरी छात्रावास का भी निर्माण किया जा रहा है. गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों को बधाई देते हुये कुलसचिव प्रो शालिनी ने कहा कि जिन विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल नहीं मिला है वे इसे आगे बेहतर प्रदर्शन करने का मौका समझें.इन विद्यार्थियों को मिला गोल्ड मेडल
नाम- विषय- कॉलेज
स्वप्निल आनंद- बीएससी बायोटेक- पटना साइंस कॉलेजखुशी कुमारी- बीसीए- मगध महिला कॉलेजकरण कृष्णा- बीसीए- बीएन कॉलेजतान्या सिन्हा- बीबीए- मगध महिला कॉलेज
मेहविश खुर्शीद- बीएससी इन इंवायरमेंटल साइंस- पटना साइंस कॉलेजअभिषेक कुमार मिश्रा- बीए इन फंक्शनल इंग्लिश- बीएन कॉलेज
शुभम पांडेय- बैचलर्स ऑफ मास कॉम्यूनिकेशन- पटना कॉलेजअंजलि सिंह- बीए इन सोशल वर्क- मगध महिला कॉलेज
प्रेमजीत कुमार- हिंदी- पटना कॉलेजसुराभी रंजन- इंग्लिश- मगध महिला कॉलेज
वर्षा कुमारी- संस्कृत- मगध महिला कॉलेजअंजना कुमार- मैथिली- मगध महिला कॉलेज
रिजवाना परवी- ऊर्दू- मगध महिला कॉलेजआसिया महमूद- अरबी- पटना कॉलेज
आराध्या सिन्हा- फिलॉस्फी- मगध महिला कॉलेजकशिश कुमारी- म्यूजिक- मगध महिला कॉलेज
प्रियंका कुमारी- इतिहास- मगध महिला कॉलेजशिवानी कुमारी- सोशियोलॉजी- मगध महिला कॉलेज
हर्षवर्द्धन- पॉलिटिकल साइंस- पटना कॉलेजजाह्ववी कुमारी- इकोनॉमिक्स- पटना कॉलेज
कशिश बच्चन- साइकोलॉजी- मगध महिला कॉलेजज्योति प्रताप- जियोग्राफी- पटना कॉलेज
चंदन कुमार- एआइएच एंच आर्क- पटना कॉलेजसायमा अरशद- होम साइंस- मगध महिला कॉलेज
गोलू कुमार- मैथेमेटिक्स- पटना कॉलेजछोटू कुमार- स्टैटिस्टिक्स- बीएन कॉलेज
सन्नी कुमार- फिजिक्स- पटना साइंस कॉलेजआयुषी शर्मा- केमिस्ट्री- मगध महिला कॉलेज
भाव्या- बॉटनी- मगध महिला कॉलेजस्वाती- जूलॉजी- मगध महिला कॉलेज
सुमन सुमित- जियोलॉजी- पटना साइंस कॉलेजकमल किशोर- मैथेमेटिक्स- बीएन कॉलेज
अफसाना- स्टैटिस्टिक्स- पटना साइंस कॉलेजआनंद कुमार- कॉमर्स- वाणिज्य महाविद्यालय
विवेक कुमार- लॉ- पटना लॉ कॉलेजअंबिका सिंह- एजुकेशन- वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज
पल्लवी कुमारी- लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस- इंस्टिट्यूट ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंसअयांशी जे- अप्लाइड आर्ट्स – कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट
तनुश्री घोष- अप्लाइड आर्ट्स- कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्टB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है