सड़क यातायात बेहतर करने व बाढ़ से बचाव के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी
राज्य में सड़क यातायात को बेहतर करने के लिए पथ निर्माण विभाग और बाढ़ से बचाव के लिए जल संसाधन विभाग ने अलग-अलग व्हाट्सएप नंबर जारी किया है.
पथ और जल संसाधन विभाग ने जारी किया नंबर संवाददाता, पटना राज्य में सड़क यातायात को बेहतर करने के लिए पथ निर्माण विभाग और बाढ़ से बचाव के लिए जल संसाधन विभाग ने अलग-अलग व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. इन नंबरों के माध्यम से दोनों विभागों ने आम लोगों से जानकारी मांगी है. इन नंबरों के माध्यम से आम लोगों से मिलने वाली सूचना की जांच कर विभाग अविलंब कार्रवाई कर बेहतर निर्माण की व्यवस्था करेगा. इसका मकसद आमलोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाना और जानमाल की क्षति रोकना है. इसके तहत राज्य में जर्जर सड़कों, पुल और पुलिया को बेहतर करने के लिए पथ निर्माण विभाग ने व्हाट्सएप नंबर 8544401052 पर जानकारी मांगी है. इस जानकारी में विभाग को सड़कों या पुल और पुलिया को किसी भी कारण क्षतिग्रस्त होने पर आम लोग इस नंबर अपनी शिकायत भेज सकते हैं. शिकायतों की जांच के बाद उसे सही पाये जाने पर पथ निर्माण विभाग इसका संज्ञान लेगा. साथ ही अवलंब उनकी स्थिति को ठीक करवाने की व्यवस्था होगी जिससे वहां यातायात का संचालन बेहतर तरीके से हो सकेगा. इसी तरह जल संसाधन विभाग ने अपने विभागीय बांध में किसी तरह का कटाव, रिसाव या जानबूझ कर क्षति पहुंचाये जाने की जानकारी मिलने पर आम लोगों से इसकी सूचना मांगी है. यह सूचना जल संसाधन विभाग के 24X7 हेल्पलाइन नंबर 1800-3456-145 पर कॉल कर या एक्स हैंडल पर #HelloWRD के साथ पोस्ट कर दी जा सकती है. इस सूचना के आधार पर विभाग इसकी जांच करवाकर इसे सही पाने पर अविलंब इसकी मरम्मत करवायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है