ढाई बीघे में लगी गेहूं की फसल जल कर राख
मसौढ़ी. मंगलवार को भगवानगंज थाना के खरौना गांव में गेहूं की फसल में आग लग गयी.
मसौढ़ी. मंगलवार को भगवानगंज थाना के खरौना गांव में गेहूं की फसल में आग लग गयी. देखते ही देखते आग करीब अढ़ाई बीघे में लगी गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया. हालांकि ग्रामीण अपनी ओर से भरसक प्रयास किया लेकिन आग की उठती तेज लपट के बीच ग्रामीण आसपास भी नहीं फटक सके. बताया जाता है कि गांव के सियानंद यादव व ब्रजेश कुमार का एक-एक बीघा व सिंटू कुमार की दस कट्ठे की फसल जलकर पूरी तरह राख हो गयी. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि इस तरह की कोई भी सूचना ग्रामीणों द्वारा थाने में नहीं दी गयी है.