आंधी-पानी से गेहूं व मक्के को क्षति, दरभंगा में ठनके से दो की मौत

पटना : उत्तर बिहार समेत अन्य जिलों में मंगलवार की सुबह आयी आंधी-पानी से गेहूं, मक्का समेत अन्य फसलों को काफी नुकसान हुआ है. उत्तर बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण,मधुबनी समेत गोपालगंज, वैशाली, सुपौल, सहरसा आदि जिलों में किसानों को काफी क्षति उठानी पड़ी है़ इससे आम व लीची की फसलों पर […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2020 6:19 AM

पटना : उत्तर बिहार समेत अन्य जिलों में मंगलवार की सुबह आयी आंधी-पानी से गेहूं, मक्का समेत अन्य फसलों को काफी नुकसान हुआ है. उत्तर बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण,मधुबनी समेत गोपालगंज, वैशाली, सुपौल, सहरसा आदि जिलों में किसानों को काफी क्षति उठानी पड़ी है़ इससे आम व लीची की फसलों पर भी बुरा असर पड़ा है़ मुजफ्फरपुर में पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी.

इधर, दरभंगा में आंधी-पानी से सौ से अधिक घरों के छप्पर उड़ गये. साथ ही ठनके की चपेट में आने से किशोर कुशेश्वरस्थान में अनिल सदा (12) और हनुमाननगर के विशनपुर थाने के मिथिलेश यादव (18) की मौत हो गयी. साथ ही समस्तीपुर में कई दुकानों के टीन के छप्पर उड़ गये. उजियारपुर के अंगारघाट थाना क्षेत्र के डिहुली गांव निवासी जय नारायण राय के घर पर ठनका गिरा. इधर, गोपालगंज में 21 मिली लीटर बारिश हुई, जिससे खलिहाल व खेत में पानी जमा हो गया. वैशाली में ठनका गिरा, जिससे एक व्यक्ति झुलस गया.

Next Article

Exit mobile version