Loading election data...

27 जिलों में नहीं हुई गेहूं की खरीद

- रविवार को मात्र 34 किसानों ने सरकारी व्यवस्था के तहत पैक्सों में गेहूं की बिक्री की- अब तक गोपालगंज में सबसे अधिक व पूर्णिया में सबसे कम हुई गेहूं की खरीदारीसंवाददाता, पटनाराज्यभर में रविवार को कुल 27 जिलों में गेहूं की खरीद नहीं हुई. शेष 11 जिलों में नाम मात्र की ही गेहूं की बिक्री हुई. शेष 11 जिलों में कुल 104 एमटी गेहूं की ही खरीद हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 1:32 AM

– रविवार को मात्र 34 किसानों ने सरकारी व्यवस्था के तहत पैक्सों में गेहूं की बिक्री की – अब तक गोपालगंज में सबसे अधिक व पूर्णिया में सबसे कम हुई गेहूं की खरीदारी संवाददाता, पटना राज्यभर में रविवार को कुल 27 जिलों में गेहूं की खरीद नहीं हुई. शेष 11 जिलों में नाम मात्र की ही गेहूं की बिक्री हुई. शेष 11 जिलों में कुल 104 एमटी गेहूं की ही खरीद हुई. अररिया, अरवल, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, गया, जमुई, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर नवादा, पटना, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, शेखपुरा, शिवहर, वैशाली में रविवार को गेहूं की खरीद नहीं हुई. जबकि रविवार को औरंगाबाद में 14, बक्सर में एक, दरभंगा में 1.500, गोपालगंज में 60.70, जहानाबाद में 2.50, नालंदा में 3.150, सीतामढ़ी में तीन, सारण में 0.900, सीवान में 12.00, सुपौल में 2.800 था पश्चिमी चंपारण में 2.500 एमटी गेहूं की खरीद हुई. पूरे राज्यभर से मात्र 34 किसानों ने ही सरकारी व्यवस्था के तहत गेहूं की बिक्री की. वर्तमान में राज्यभर से किसी भी पैक्स से एसएफसी को गेहूं नहीं भेजा गया है. राज्यभर में 1536 एमटी ही गेहूं की हुई खरीद राज्यभर में 15 मार्च से गेहूं की खरीद शुरू हुई है. उस दिन से अब तक 1536.340 एमटी ही गेहूं की खरीद हुई. इसमें बेगूसराय में मात्र दो, जमुई में 1.200, कटिहार में 2.00, खगड़िया में 0.500, मधेपुरा में 2.600, पूर्णिया में 0.600 एमटी गेहूं की ही खरीद हो सकी है. भोजपुर में 80, बक्सर में 81.50, 80.850, पूर्वी चंपारण में 98.500 एमटी गेहूं की खरीद हो सकी है. गोपालगंज में 162, रोहतास में 98 तथा सीवान में 88.350 एमटी गेहूं की खरीद हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version