Bihar Weather: बिहार में ठंड कब देगी दस्तक, मौसम विभाग ने दिया अपडेट
Bihar Weather: बिहार में नवंबर शुरू होती ही मौसम का मिजाज बदलने लगा है. तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन सर्दियों के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा. हालांकि सुबह-शाम ठंडक महसूस होगी.
Bihar Weather: बिहार में दिवाली के बाद मौसम का मिजाज बदलने लगा है. रात के तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की जाने लगी है. हालांकि, तापमान अभी भी सामान्य से अधिक है और ठंड का पूरी तरह से एहसास नहीं हो रहा है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, पछुआ हवा के शक्तिशाली होने के बाद राज्य के तापमान में गिरावट आएगी, जिसके बाद ठंड का एहसास होने लगेगा. फिलहाल तापमान में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है.
कई जिलों में कोहरे ने दी दस्तक
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कुछ जिलों को छोड़कर राज्य के अधिकांश जिलों के न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. सारण और मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में कोहरे ने भी दस्तक दे दी है. शनिवार की सुबह इन जिलों में काफी देर तक कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से शहर के बाजारों में आने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई. हालांकि, आईएमडी ने अभी तक कड़ाके की ठंड को लेकर कोई पूर्वानुमान जारी नहीं किया है. सुबह और रात में हल्की ठंड जरूर महसूस की जाएगी.
पिछले साल के मुकाबले ज्यादा रहेगा तापमान
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस साल नवंबर महीने में बिहार का तापमान पिछले साल के मुकाबले ज्यादा रहेगा. आईएमडी के अनुसार नवंबर महीने में राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है. इसके साथ ही इस महीने राज्य के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य (4.8 मिमी) से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है. वहीं छठ के दौरान सुबह और शाम में हल्की ठंड महसूस हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार की हवा में घुला जहर! AQI पहुंचा 300 के पार, जानें छठ तक कैसा रहेगा मौसम
पिछले वर्ष की तुलना अधिक है तापमान
पिछले साल नवंबर महीने के तापमान की बात करें तो पहले सप्ताह में अधिकांश जिलों का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया था. लेकिन इस साल अभी भी तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है. शुक्रवार को राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा. दक्षिण बिहार के अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री तक अधिक है. वहीं उत्तर बिहार में तापमान इससे थोड़ा कम है, लेकिन तापमान सामान्य से अधिक है.