हड़पी जमीन कब वापस करेंगे तेजस्वी: उमेश

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि नौकरी के बदले गरीबों की हड़पी हुई जमीन तेजस्वी यादव कब वापस करेंगे?

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 1:33 AM

संवाददाता, पटना जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि नौकरी के बदले गरीबों की हड़पी हुई जमीन तेजस्वी यादव कब वापस करेंगे? वे आज युवाओं के हितैषी होने का ढोंग कर रहे हैं, लेकिन बिहार का एक भी युवा उनके इस बहकावे में नहीं आयेगा. लालू परिवार का राजनीतिक इतिहास भ्रष्टाचार से शुरू होकर भ्रष्टाचार पर ही खत्म होता है. अब तेजस्वी यादव भी उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. लालू परिवार पूरे देश में शायद एकमात्र ऐसा राजनीतिक परिवार है जिसके आधा दर्जन सदस्यों पर घोटाले की जांच चल रही है. लालू प्रसाद स्वयं कोर्ट द्वारा चारा घोटाले में दोषी भी सिद्ध किये जा चुके हैं. उमेश सिंह कुशवाहा ने पूछा कि गले तक भ्रष्टाचार में डूबा हुआ लालू परिवार आज किस मुंह से सामाजिक न्याय की दुहाई देता है? राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार की राजनीतिक विचारधारा जेपी, लोहिया और कर्पूरी ठाकुर के समाजवाद की परिभाषा से रत्ती भर भी मेल नहीं खाती है. राष्ट्रीय जनता दल का परिवारवाद लंबे समय तक समाजवाद का नकली आवरण ओढ़े हुए था, जो अब पूरी तरह से बेपर्दा हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version