संवाददाता, पटना जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद संजय कुमार झा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं, देश की निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा अमेरिका जाकर भारतीय चुनाव आयोग के खिलाफ बयान देने पर अब शायद ही किसी को हैरानी हुई होगी. इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ाई की घोषणा करने वाले राहुल गांधी विदेशों में किसी न किसी बहाने देश की निंदा करते ही हैं. श्री झा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का वैचारिक दिवालियापन अब जगजाहिर हो चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

