पटना. मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने मंगलवार को विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की. मुख्य सचिव के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में वीडियो कांफ्रेंस के जरिये सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिलाधिकारियों ने भी भाग लिया. मुख्य सचिव ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, गृह विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा की. उन्होंने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा में पाया कि कई जिलों में अभियान बसेरा के तहत कम भूमि का आवंटन किया गया है. इसको लेकर उन्होंने वैसे सभी जिलाधिकारियों को जांच कराने का निर्देश दिया. बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा राजस्व मामलों के निपटारे के आधार पर सभी जिलों की रैंकिंग लिस्ट पर चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

