19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : मर्ज होने के बाद जहां जगह की कमी होगी, वहां दो शिफ्ट में चलेंगे स्कूल

भवनहीन व भूमिहीन स्कूलाें के मर्ज होने के बाद अगर किसी स्कूल में जगह की कमी होगी, तो वह स्कूल दो शिफ्ट में चलेगा. लेकिन स्कूल और प्रधानाध्यापक एक ही रहेंगे. शिक्षकों को दो शिफ्ट में बांट दिया जायेगा. जहां जगह पर्याप्त है, तो अलग-अलग सेक्शन बनाये जायेंगे.

संवाददाता, पटना: जिले में मर्ज किये गये भूमिहीन और भवनहीन प्रारंभिक विद्यालय 17 जून के बाद नये स्वरूप में खुलेंगे. अभी सरकारी स्कूलों को भीषण गर्मी देखते हुए 17 जून तक बंद कर दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार जिले के 73 भूमिहीन और भवनहीन प्रारंभिक विद्यालयों को मूल विद्यालय में मर्ज कर दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 17 जून के बाद ये स्कूल अब नये स्वरूप में खुलेंगे. जिन स्कूलों को विलय किया गया है, उनमें एक ही प्रधानाध्यापक रहेंगे. यदि दो स्कूलाें में दो स्थायी प्रधानाध्यापक हैं, तो उनमें एक प्रधानाध्यापक का उस स्कूल में ट्रांसफर कर दिया जायेगा, जहां प्रभारी प्रधानाध्यापक कार्यरत थे. धीरे-धीरे सभी स्कूलों में स्थायी प्रधानाध्यापक नियुक्त कर दिये जायेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि भूमिहीन और भवनहीन प्रारंभिक स्कूलों के विलय होने के बाद स्वाभाविक है कि बच्चों की संख्या बढ़ेगी. इस स्थिति में अगर जिस स्कूल में जगह की कमी होगी, तो वह स्कूल दो शिफ्ट में चलेगा. लेकिन स्कूल और प्रधानाध्यापक एक ही रहेंगे. शिक्षकों को दो शिफ्ट में बांट दिया जायेगा. अगर जिस स्कूल में जगह पर्याप्त है, तो वहां बच्चों की संख्या के अनुसार ए, बी, सी सेक्शन बनाये जायेंगे. जिन स्कूलों को विलय किया गया है, वहां के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि स्कूल खुलने से पहले विलय से संबंधित सारे कार्य पूरा लें, क्योंकि 17 जून को यदि स्कूल खुलता है, तो वह विलय नियमावली के अनुसार खुलेगा. मिड डे मील एक ही जगह बनेगा. मीड डे मील से संबंधित खाद्यान्न का उठाव भी एक जगह होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें