profilePicture

जहां-जहां महिलाओं ने किये अधिक वोट, वहां एनडीए का दबदबा

बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीटों पर कड़ी टक्कर हुई. हर सीट पर इंडिया गठबंधन और एनडीए में कड़ा मुकाबला रहा. इस चुनाव में जहां-जहां महिलाओं ने अधिक वोट किये, उस लोकसभा में एनडीए प्रत्याशियों का दबदबा रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 1:10 AM
an image

– जहां-जहां महिला वोट ढीला पड़ा, वहां इंडिया गठबंधन की रही बढ़त – किशनगंज, कटिहार व जहानाबाद में महिलाओं ने दिये अधिक वोट, यहां इंडिया जीता मनोज कुमार, पटना बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीटों पर कड़ी टक्कर हुई. हर सीट पर इंडिया गठबंधन और एनडीए में कड़ा मुकाबला रहा. इस चुनाव में जहां-जहां महिलाओं ने अधिक वोट किये, उस लोकसभा में एनडीए प्रत्याशियों का दबदबा रहा. किशनगंज, कटिहार, जहानाबाद और पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र इसके अपवाद रहे. इन चारों लोकसभा सीटों पर महिलाओं ने अधिक वोट डाले. यहां तीन पर इंडिया गठबंधन और एक पर पूर्णिया में निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव की जीत हुई, जबकि औरंगाबाद, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम और काराकाट में महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों ने अधिक वोट डाले. इन सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत हुई. गया और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र दूसरे मायने में अपवाद रहे. यहां महिलाओं से अधिक पुरुषों ने वोट दिये. इन दोनों लोकसभा सीटों से एनडीए की जीत हुई. राज्यभर मेें पुरुषों से छह फीसदी अधिक महिलाओं ने मतदान किया. पुरुषों ने जहां 53.28 वहीं महिलाओं ने 59.39 फीसदी वोट गिराये. औरंगाबाद, पाटलिपुत्रा व आरा में महिलाओं का वोट हुआ कम और जीता इंडिया औरंगाबाद में कुल 50.35 फीसदी वोट पड़े थे. इसमें 51.22% पुरुषों व 49.41 % महिलाओं ने वोट डाले. इस लोकसभा सीट पर पुरुषों से लगभग दो फीसदी कम महिलाओं ने वोट डाले. यहां राजद की जीत हुई. पाटलिपुत्र में कुल 59.24% वोट पड़े थे. यहां कुल पुरुषों ने 61.04 तथा 57.26% महिलाओं ने वोट किये. पुरुषों से लगभग चार फीसदी से अधिक महिलाओं के मत यहां कम पड़े. यहां से राजद की जीत हुई. आरा में कुल 50.27 फीसदी वोट पड़े. इसमें 50. 44 फीसदी पुरुष व 50.08 प्रतिशत महिलाओं ने वोट किया. यहां महिलाओं से पुरुषों ने लगभग .36 फीसदी अधिक वोट किये. यहां भाकपा माले जीत की जीत हुई. बक्सर, सासाराम व काराकाट में महिला वोट में पिछड़ी तो एनडीए की हुई हार बक्सर में कुल 55.39 फीसदी वोट पड़े. यहां महिलाओं ने 54.89 प्रतिशत और पुरुषों ने 55.85 फीसदी वोट किये. लगभग एक प्रतिशत पुरुषों ने महिलाओं से अधिक मतदान किया. यहां राजद की जीत हुई. सासाराम में कुल 57.16 प्रतिशत वोट पड़े. यहां महिलाओं ने 56.18 प्रतिशत व पुरुषों ने 58.06 फीसदी वोट किये. लगभग दो फीसदी महिलाओं का वोट पुरुषों से कम था. यहां कांग्रेस की जीत हुई. काराकाट में कुल 55.09 प्रतिशत वोट पड़े. यहां पुरुषों ने 55.75 प्रतिशत व 53.52 महिलाओं ने वोट किया. यहां लगभग दो फीसदी महिलाएं वोट करने से पीछे रह गयीं. यहां माले के राजाराम सिंह की जीत हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version