26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Chief Secretary: बिहार का अगला मुख्य सचिव कौन होगा? रेस में ये नाम सबसे आगे

बिहार का अगला मुख्य सचिव कौन होगा? इसके लिए कई नामों की चर्चा चल रही है. जिसमें अमृत लाल मीना, चैतन्य प्रसाद, संजय कुमार, प्रत्यय अमृत और एस सिद्धार्थ जैसे अधिकारियों के नाम सामने आ रहे हैं.

Bihar Chief Secretary: बिहार के मौजूदा मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ​​का कार्यकाल 31 अगस्त को खत्म हो रहा है. उनके सेवा विस्तार के लिए केंद्र को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है. ऐसे में राज्य का अगला मुख्य सचिव कौन होगा, इसको लेकर कयासबाजी शुरू हो गई है.

इन नामों की सबसे अधिक चर्चा

इस रेस में 1989 बैच के अधिकारी और वर्तमान में कोयला मंत्रालय के सचिव अमृत लाल मीना का नाम सबसे आगे चल रहा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अमृत लाल मीना बिहार के अगले मुख्य सचिव हो सकते हैं. हालांकि संभावित मुख्य सचिव में कई नाम हैं. जिसमें 1990 बैच के दो आईएएस अधिकारी विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद और केंद्रीय विद्यालय शिक्षा सचिव संजय कुमार भी शामिल हैं.

बिहार कैडर के 15 आईएएस अधिकारी मुख्य सचिव स्तर के

बिहार कैडर के फिलहाल 15 आईएएस अधिकारी मुख्य सचिव स्तर के हैं. इनमें से सात अधिकारी बिहार में विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात हैं, जबकि आठ अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर विभिन्न मंत्रालयों में सचिव हैं. इनमें से एक अधिकारी को मुख्य सचिव बनाया जाना है.

वरीयता क्रम में 1989 बैच के चार अधिकारी हैं. चारों केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. इनमें वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सचिव सुनील बर्थवाल, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की सचिव सुजाता चतुर्वेदी, राजभाषा विभाग की सचिव अंशुली आर्या और कोयला मंत्रालय के सचिव अमृत लाल मीना शामिल हैं. जिसमें अमृत लाल मीना के नाम को लेकर भी चर्चा चल रही है.

इसे भी पढ़ें: Bhagalpur News: भाई की हत्या कर थाने पहुंचा युवक, कहा- मैंने अपने बड़े भाई को मार डाला

इन नामों की भी चर्चा

राज्य के 1991 बैच के दो आईएएस अधिकारियों प्रत्यय अमृत और डॉ. एस सिद्धार्थ के नाम पर भी चर्चा चल रही है. स्वास्थ्य और पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ हैं. इसमें केके पाठक जनवरी 2028, प्रत्यय अमृत जुलाई 2027 और सिद्धार्थ जनवरी 2025 में सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

इस वीडियो को भी देखें: पटना के अटल पथ पर चार घंटे में दो चेन स्नैचिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें