13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…किसने सजाया तुझको मैया बड़ी प्यारी लागे

patna news: पटना सिटी...किसने सजाया तुझको मैया बड़ी प्यारी लागे, .. मां तेरे दर पर जाने से,... चुनड़ी उढ़ाऊ थाड़े, मेहंदी रुचाऊ दादी जैसे भजनों की मधुर शाश्वत वाणी की तान सरोज बंका, पूनम मोर, सुनीता जोशी व कोमल देवडा ने छेड़ी, तो माहौल भक्तिमय हो दादी के जयकारों से गूंज उठा.

पटना सिटी

…किसने सजाया तुझको मैया बड़ी प्यारी लागे, .. मां तेरे दर पर जाने से,… चुनड़ी उढ़ाऊ थाड़े, मेहंदी रुचाऊ दादी जैसे भजनों की मधुर शाश्वत वाणी की तान सरोज बंका, पूनम मोर, सुनीता जोशी व कोमल देवडा ने छेड़ी, तो माहौल भक्तिमय हो दादी के जयकारों से गूंज उठा. मौका था मिरचाई गली स्थित राणी सती दादी मंदिर में श्री नारायणी भक्त मंडल की ओर से आयोजित दो दिवसीय 22वां बसंत महोत्सव में रविवार को धार्मिक आयोजन हुआ. मंगला आरती के साथ आरंभ हुए कार्यक्रम में यजमान बने परमेश्वर मोदी ने पत्नी के साथ पूजा-अर्चना की. पूजा अर्चना आचार्य लक्ष्मण बाबा ने करायी. इसके बाद दादीजी का जन्मोत्सव, गजरा उत्सव, मेहंदी कंगन उत्सव, सिंदूर उत्स व राधा कृष्ण चुनरी उत्सव के साथ भव्य झांकी पेश हुई. इसके उपरांत 56 भोग अर्पित करने के बाद 501 महिलाओं ने सामूहिक मंगल पाठ किया. मंगल पाठ को सूरत से आयी सुरभि बिरजुका ने स्वर दिया. महोत्सव में विधान सभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, महापौर सीता साहू ने हाजिरी लगायी. महोत्सव को लेकर संयोजक राजेश चौधरी, अध्यक्ष डॉ सुशील पोद्दार, लकी मोदी, अमित झुनझुनवाला, राजेश देवडा, नारायण साह, संरक्षक एवं न्यास के अध्यक्ष प्रभात भरितया, न्यासी सुभाष झुनझुनवाला, मनोज, रवि सुल्तानिया, सतीश अग्रवाल, मनोज खेतान, बिट्टू अग्रवाल, रोहित कमलिया रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें