Bihar Land Survey: कौन करता है जमीन सर्वे दस्तावेजों की जांच और विवादों का निपटारा, यहां जानें…
Bihar Land Survey: बिहार में चल रह भूमि सर्वेक्षण के काम में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी की भूमिका काफी अहम होती है. इन्हें कौन-कौन सी जिम्मेदारी मिली हुई है. आइए, आज हम आपको बताते हैं...
Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वेक्षण का काम तेजी से चल रहा है. इस सर्वेक्षण में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी समेत कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. क्या आप जानते हैं कि इस सर्वेक्षण में दस्तावेजों की जांच और सत्यापन, विवादों का समाधान और अमीन डायरी की जांच आदि का काम कौन करता है. यह सभी जिम्मेदारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी की होती है.
सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी की भूमिका
- दस्तावेजों की जांच और सत्यापन: भूमि सर्वेक्षण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी जमीन मालिकों (रैयतों) से प्राप्त स्व-घोषणा दस्तावेजों की जांच और सत्यापन करते हैं.
- विवादों का समाधान: रैयतों द्वारा दस्तावेज उपलब्ध न कराए जाने या विवाद की स्थिति में गैर-सत्यापित/विवादित भूमि के विवरण का सत्यापन करने का कार्य भी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी द्वारा किया जाता है.
- वंशावली का सत्यापन: रैयतों द्वारा प्रस्तुत वंशावली का सत्यापन ग्राम सभा द्वारा अपनी देखरेख में अमीन और कानूनगो की मदद से कराना भी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी जिम्मेदारी है.
- सरकारी भूमि की सुरक्षा: विशेष सर्वेक्षण शिविर के अंतर्गत सभी अनावश्यक सरकारी भूमि का विवरण प्राप्त कर उसकी सुरक्षा के लिए कार्रवाई करना भी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी का कार्य है.
- सीमांकन कार्य का निरीक्षण: त्रि-सीमाना और सीमा निर्धारण से संबंधित कार्यों का निरीक्षण करना एवं सीमा निर्धारण में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देना भी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी का दायित्व है.
- सीमांकन कार्य का सत्यापन: किस्त प्रक्रिया में हवाई एजेंसी एवं अमीन द्वारा किए गए सीमांकन कार्य का सत्यापन करना और 10 प्रतिशत भू-खण्डों की जांच करना भी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी का कार्य है.
- अमीन डायरी की जांच: खेसरा पंजी में दर्ज एंट्री के अलावा अमीन डायरी की नियमित जांच करना भी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी का दायित्व है.
- आपत्तियों पर सुनवाई एवं निर्णय: औपचारिकता प्रमाण पत्र एवं भू-खण्ड मानचित्र (एलपीएम) के खिलाफ प्राप्त आपत्तियों में सरकारी भूमि से संबंधित दावों/आपत्तियों की सुनवाई और निर्णय करना भी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी का कार्य है.
Also Read : पटना में चलते-चलते दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, टला बड़ा रेल हादसा, स्टेशन पर मचा हड़कंप
- अधिकार अभिलेख में संशोधन: अधिकार अभिलेख के प्रारूप के प्रकाशन से पूर्व किसानों से प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई के बाद पारित आदेश के आलोक में अधिकार अभिलेख में संशोधन कराना भी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी की जिम्मेदारी है.
- आपत्तियों का निष्पादन: प्रपत्र-12 में अधिकार अभिलेख के प्रारूप के प्रकाशन के बाद रैयती एवं सरकारी भूमि से संबंधित आपत्तियों/दावों का प्रक्रिया के तहत निष्पादन करना भी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी का कार्य है.
- आवेदनों का निपटारा: सर्वेक्षण शिविर में जांच के लिए प्राप्त आवेदनों का कानूनगो एवं अमीन की सहायता से निपटारा करना भी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी की जिम्मेदारी है.
- लगान दर तालिका की जांच: अंतिम अधिकार अभिलेख के पूर्ण होने से पूर्व अमीन एवं कानूनगो द्वारा लगान दर तालिका की जांच एवं सत्यापन कराना भी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी का कार्य है.
Also Read : चुनाव से पहले किन लोगों को तोहफा देगी नीतीश सरकार? जानिए बिहार का बजट किनके लिए हो सकता है खास