बिहार के IPS हरिनाथ मिश्रा संभालेंगे पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था, बैंक क्लर्क से CBI-IB तक का जानिए सफर…

बिहार के भागलपुर निवासी IPS हरिनाथ मिश्रा अब पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे. आइपीएस मिश्र भागलपुर में ही बैंक क्लर्क की नौकरी भी कर चुके हैं. जानिए उनके करियर के बारे में...

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 1, 2024 12:14 PM

बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले IPS हरिनाथ मिश्रा (Ips Harinath Mishra) को कैबिनेट सचिवालय में सचिव (सुरक्षा) नियुक्त किया गया है.कैबिनेट कमिटी ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी. शुक्रवार को कार्मिक मंत्रालय के द्वारा यह आदेश जारी कर दिया गया. इस पद पर पहले स्वगत दास नियुक्त थे जो रिटायर कर चुके हैं. उनकी जगह अब हरिनाथ मिश्रा ने ली है. हरिनाथ मिश्र के जिम्मे अब पीएम नरेंद्र मोदी व उनके परिवार की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी.

कौन हैं IPS हरिनाथ मिश्रा? जानिए क्या है उपलब्धि…

1990 बैच के IPS अधिकारी हरिनाथ मिश्रा भारत सरकार की जांच एजेंसी सीबीआई और आइबी में भी अपनी सेवा दे चुके हैं. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में वो अभी स्पेशल डायरेक्टर के पद पर तैनात थे. इससे पहले वो बिहार एसआइबी में भी कुछ साल कार्यरत रहे. पटना में वो सीबीआई के एसपी पद पर भी रह चुके हैं. IPS हरिनाथ मिश्रा की गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती है. उन्हें दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार मिल चुका है जबकि अक्टूबर महीने में इसी साल गृहमंत्री दक्षता पुरस्कार भी उन्हें दिया गया था.

ALSO READ: बिहार में जीते हुए पैक्स अध्यक्षों पर हो रहे हमले, किसी को कार में तो किसी को घर में घुसकर मारी गोली

भागलपुर में जन्मे हरिनाथ मिश्रा रह चुके हैं बैंक क्लर्क

IPS हरिनाथ मिश्रा का पुश्तैनी घर बिहार के भागलपुर जिले में है. भीखनपुर इलाके में स्थित पुश्तैनी घर में उनका जन्म हुआ और वहीं पल-बढ़कर युवा हुए. उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी हासिल करके अपने करियर की शुरुआत बैंक क्लर्क के रूप में की थी. भागलपुर के ही कहलगांव ब्रांच में उनकी पोस्टिंग थी. भागलपुर स्थित एसबीआई के जोनल ऑफिस में भी वो अपनी सेवा दे चुके हैं.

अब पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे

बैंककर्मी की नौकरी करके हरिनाथ मिश्रा ने सिविल सर्विस तक का सफर तय किया. वो केरल कैडर के आइपीएस बने. अब उन्हें सचिव(सुरक्षा) बनाया गया है जो एसपीजी का प्रशासनिक प्रमुख पद होता है. एसपीजी प्रधानमंत्री और उनके परिवार के लिए सुरक्षा घेरे का काम करता है. जिसकी जिम्मेवारी अब हरिनाथ मिश्र के हाथों में होगी.

Next Article

Exit mobile version