कौन हैं लेडी सिंघम के नाम से फेमस IPS काम्या मिश्रा? जिन्होंने 5 साल की नौकरी के बाद दे दिया इस्तीफा

दरभंगा ग्रामीण की एसपी काम्या मिश्रा ने सोमवार को अपना इस्तीफा बिहार पुलिस मुख्यालय को भेज दिया है. जिसके बाद हर तरफ चर्चा है कि महज 5 साल नौकरी करने के बाद इस तेज तर्रार अफसर ने इस्तीफा क्यों दिया.

By Anand Shekhar | August 5, 2024 9:00 PM

Bihar News: चर्चित आइपीएस काम्या मिश्रा ने ग्रामीण एसपी के पद से इस्तीफा दे दिया है. निजी कारणों से इस्तीफा देने की बात कही है. ग्रामीण एसपी ने इस्तीफा देने की पुष्टि की है. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने त्यागपत्र मिलने और से पुलिस मुख्यालय भेजे जाने की बात कही है. पुलिस मुख्यालय ने अब तक उनके इस्तीफे को मंजूरी नहीं दी है. 2019 बैच की काम्या मिश्रा ने 5 साल की नौकरी के बाद ही इस्तीफा दे दिया है.

लेडी सिंघम के नाम से हैं मशहूर

अपने तेवरों के कारण लेडी सिंघम के नाम से मशहूर काम्या मिश्रा को कुछ महीने पहले ही दरभंगा ग्रामीण एसपी बनाया गया था. इससे पहले वे पटना के सचिवालय थाने में कार्यरत थीं. काम्या मिश्रा मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली हैं. उन्होंने पहले प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली. वे महज 22 साल की उम्र में आईपीएस बन गईं. 2019 बैच की आईपीएस काम्या मिश्रा ने 2021 में अपने बैच के आईपीएस अवधेश सरोज दीक्षित से उदयपुर में शादी की. उनके पति फिलहाल मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी हैं.

कई हाईप्रोफाइल केस का किया खुलासा

अपने पांच साल के छोटे कार्यकाल में काम्या मिश्रा ने कई हाई प्रोफाइल मामलों की जांच की. जिसमें पटना के गाय घाट शेल्टर होम का मामला और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या समेत कई बड़े मामले शामिल हैं. जिनका उन्होंने सफलतापूर्वक खुलासा किया. मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामले में गठित एसआइटी का नेतृत्व काम्या मिश्रा ने ही किया था.

Also Read: Bihar News: बस इतनी सी गलती और DMCH नर्सिंग स्कूल के प्रिंसिपल सस्पेंड

क्यों दिया इस्तीफा

2056 में आईपीएस के पड़ से रिटायर होने वाली काम्या मिश्रा ने 2024 में क्यों इस्तीफा दे दिया. इसको लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. लेकिन अब तक उनके इस्तीफे के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफे की बात कही है.

ये भी देखें: पप्पू यादव का गजब ऑफर, घूसखोरी का वीडियो बनाओ 25 हजार पाओ

Next Article

Exit mobile version