Bihar News : आईपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बनाया गया है. वे बिहार मूल के हैं और गुजरात कैडर के 1988 बैच के पुलिस अधिकारी हैं. प्रवीण सिन्हा को सीबीआई निदेशक ऋषि शुक्ला के कार्यकाल खत्म होने के कारण पदभार सौंपा गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अतिरिक्त निदेशक प्रवीण सिन्हा ने आज कार्यवाहक प्रमुख (अंतरिम निदेशक) की जिम्मेदारी संभाल ली है. सिन्हा को ऋषि कुमार शुक्ला के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. कल इसको लेकर आदेश जारी किया गया था.
इन पदों पर रह चुके हैं- प्रवीण सिन्हा गुजरात कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वे सिन्हा 2000 से 2021 के बीच दो कार्यकाल में सीबीआई में एसपी, डीआईजी, जॉइंट डायरेक्टर एवं एडिशनल डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वहीं केंद्र सरकार द्वारा अभी तक सीबीआई निदेशक पद के लिए किसी का नाम घोषित नहीं किया गया है.
इधर, सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने एजेंसी को बताया, ‘ प्रवीण सिन्हा ने राज्य में एएसपी से लेकर अतिरिक्त डीजी तक के पद की जिम्मेदारी संभाली है. वह वर्ष 1996 में अहमदाबाद में भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के उपनिदेशक भी रहे चुके हैं. वह उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों की निगरानी में होने वाली विभिन्न जांचों, जैसे प्रमुख बैंक घोटाले, आर्थिक अपराध, सिलसिलेवार धमाके आदि-से भी जुड़े रहे हैं.’
Posted By : Avinish kumar mishra