30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशांत किशोर की पत्नी जाह्नवी दास कौन हैं? जिनका PK ने खुले मंच से करवाया परिचय

पटना में जन सुराज के महिला संवाद के दौरान चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने खुले मंच से एक महिला का परिचय करवाया, ये महिला कई और नहीं उनकी पत्नी जाह्नवी दास थी. आइए जानते हैं कौन हैं जाह्नवी दास और कहां हुई थी दोनों की मुलाकात...

Prashant Kishor: चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पिछले दो सालों से गांव-गांव जाकर बैठकें कर रहे हैं. वे दो अक्टूबर को जन सुराज को राजनीतिक पार्टी के रूप में घोषित करने जा रहे हैं. इससे पहले जन सुराज के कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को पटना के बापू सभागार में महिला संवाद का आयोजन किया गया. जहां प्रशांत किशोर ने पहली बार अपनी पत्नी का सार्वजनिक रूप से परिचय कराया. जिनकी अब खूब चर्चा हो रही है.

प्रशांत किशोर ने की अपनी पत्नी की तारीफ

सम्मेलन के दौरान प्रशांत किशोर ने डॉक्टर जाह्नवी दास की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सफलता के पीछे उनकी पत्नी का बहुत बड़ा हाथ है. प्रशांत किशोर ने अपनी पत्नी का परिचय कराते हुए कहा कि दो साल तक घर से दूर रहकर काम करने का श्रेय उनकी पत्नी को जाता है, जिन्होंने पूरे घर-परिवार की जिम्मेदारी उठा रखी है.

कैसे हुई थी मुलाकात

मूल रूप से असम के गुवाहाटी की रहने वाली जाह्नवी दास पेशे से डॉक्टर हैं. उनकी और प्रशांत किशोर की मुलाकात उस दौरान हुई थी जब प्रशांत किशोर संयुक्त राष्ट्र के एक हेल्थ प्रोग्राम में काम कर रहे थे. दोस्ती से शुरू हुआ दोनों का यह सफर धीरे-धीरे प्यार में बदल गया और फिर दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली. दोनों का एक बेटा भी है.

ये भी पढ़ें: पटना में ट्रैक्टर के टक्कर से 3 साल की बच्ची की मौत, लोगों ने ड्राइवर की जमकर की पिटाई

2 अक्टूबर को पार्टी के गठन का होगा ऐलान

जाह्नवी दास प्रशांत किशोर के जन सुराज आंदोलन का समर्थन कर रही हैं. प्रशांत किशोर ने बापू सभागार में महिला सदस्यों के साथ बैठक में उन्होंने अपनी पत्नी का परिचय कराया. इस बैठक के बाद जाह्नवी दास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें अपने पति के अभियान का पूरा समर्थन है. प्रशांत किशोर जन सुराज पार्टी के गठन की तैयारी में जुटे हुए हैं और 2 अक्टूबर को इसका ऐलान करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें