पटना : राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को कहा कि अपने माता-पिता के 15 वर्षों के शासनकाल में हुए गुनाहों के लिए माफीनामा दे रहे हैं. माफी तो मिलने से तो रहा, यह बताना पड़ेगा कि आखिरकार गुनाहगार कौन हैं?
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जिस लालूवाद को विचारधारा मान शिरोधार्य किये हुए हैं, उस लालूवाद के कार्यकाल में ही तो 118 नरसंहार हुआ है. अपराध, अराजकता और भ्रष्टाचार इसकी पहचान रही है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव स्पष्ट रूप से स्वीकारें कि इन सबके गुनाहगार मेरे माता-पिता ही हैं. इसमें उन्हें शर्मींदगी नहीं होनी चाहिए.
नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव का यह दोहरा चरित्र है. एक ओर अपने माता-पिता के कार्यकाल के गुनाहों की माफी मांगते हैं. दूसरी तरफ खुद अपराधियों के पक्ष में लोकसभा चुनाव में प्रचार किये थे. उन्हें इस गुनाह के लिए भी माफी मांगना होगा. उन्होंने कहा कि राजद विधायक अरुण यादव तेजस्वी के राजनीतिक मड़वे का सहबाला है, इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
मालूम हो कि विधानसभा चुनाव में राजद के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा था कि पंद्रह साल की लालू-राबड़ी सरकार के दौरान कोई भूल हुई हो, तो उसके लिए वह माफी मांगते हैं.
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार तेजस्वी यादव ने कहा कि ”ठीक है, 15 साल हम लोग सत्ता में रहे. पर, हम तब सरकार नहीं थे, हम तो छोटे थे. इससे कोई इनकार नहीं कर सकता कि लालू जी ने सामाजिक न्याय नहीं किया. उन 15 सालों में हमसे कोई भूल हुई हो, तो हम उसके लिए भी माफी मांगते हैं.”